जोगिया कोतवाली क्षेत्र के भवारी गांव के पास की घटना
बांसी सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के भवारी गांव के पास सोमवार की रात पिकअप से जा रहे दो लोगों पर बाइक सवार तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें पिकअप सवार दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए । घायलों की चीख पुकार सुनकर आस पास की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया भेजवाया जहा चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। यहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने हमलावर तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्षेत्र के अनुराग तिवारी पुत्र नन्दलाल व राजेश यादव पुत्र विजय बहादुर निवासी भवारी, कोतवाली जोगिया उदयपुर सोमवार को पिकअप से गल्ले का व्यापार करने सन्तकबीर नगर जनपद के गोईठहा बाजार गये थे । वहा से वापस घर लौटते समय रात्रि मे करीब दस बजे हाटा खास गांव के पास दो बाइक पर सवार तीन युवक पीछे से हार्न बजाकर साइड मागने लगे । रास्ता खराब होने के कारण पिकप चालक राजेश यादव कुछ दूरी तक साइड नही दे सके ।
इतने में बाइक सवार तीनों लोगों ने भुजराई गांव के समीप घोडहवा चौराहा के पास पिकप को ओवरटेक करके रोक लिया। और पिकप का गेट खोलकर चालक राजेश यादव को जान से मारने की नियत से चाकू से गले व पेट पर हमला कर दिया। तथा बगल मे बैठे अनुराग तिवारी को जान से मारने की नियत से उनके पेट पर चाकू से कई बार हमला किया। जिससे अनुराग तिवारी व राजेश यादव मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायल दोनों लोगों की चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास की भीड़ इकट्ठा हो गये। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने हमलावर राजेन्द्र पुत्र हरिश्चन्द निवासी केवटलिया थाना उसका बाजार जो वर्तमान में खेसरहा थाना क्षेत्र के बेलवनवा में रहता है, एवं जवाहिर पुत्र जसई निवासी बेलवनवा थाना खेसरहा को मौके पर ही पकड लिया गया।
वहीं सुनील पुत्र संजय निवासी बेलवनवा थाना खेसरहा मौके से फरार हो गया है। मंगलवार को जोगिया पुलिस ने तीसरे अभियुक्त सुनील पुत्र संजय निवासी बेलबनवा, थाना खेसरहा को जोगिया कोतवाली के गोनहा- ककरही मार्ग पर एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में जोगिया कोतवाली प्रभारी अनुप कुमार मिश्र ने बताया कि अनुराग तिवारी के पिता नन्दलाल की तहरीर के आधार पर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को न्यायालय किस्मत भेज दिया गया है।