Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeबैरपान के समीप ट्रेलर के चपेट मे आने से बाइकसवार दो लोगी...

बैरपान के समीप ट्रेलर के चपेट मे आने से बाइकसवार दो लोगी की मौत, परिजन मुआवजे के लिए थाने पर डटे

अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ अनपरा । अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार देर रात बैरपान के समीप कोयला भरे ट्रेलर के चपेट मे आने से बाइकसवार दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार देर रात रेणुकुट की ओर जा रही कोयला लोड ट्रेलर CG 13AR 9925 रेणुकुट की ओर से मोटरसाइकिल से अनपरा की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो नवयुवक सडक दुर्घटना मे गोविंद उम्र करीब 18 वर्ष पुत्र निवासी बराईडाड मुकेश उम्र करीब 20 वर्ष स्व. राजकुमार यादव चकलेवा निवासी के परिजनो ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर शक्तिनगर – रेणुकुट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सुचना पर पहुची पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन नही माने तो पुलिस शव कब्जे मे लेकर थाने लाकर अग्रीम कार्वाई मे जुट गई। परिजन उचित मुआवजे को लेकर मंगलवार सुबह से ही थाने पर डटे हुए है। स्थानीय लोगो के अनुसार बैरपान मार्ग पर कथित अवैध तरिके से वाशिंग सेंटर संचालित है जिनके कारण मार्ग के दोनो छोर के पटरियों पर बडे वाहनो के खडे रहने से मार्ग अवरुद्ध रहता है। वाहनो के तेज रफ्तार के कारण मार्ग पर आएदिन इसी मार्ग पर दर्जनों लोगो ने अपनी जान गवाई है। स्थानीय लोगो के अनुसार अवैध तरिके से संचालित वाशिंग सेंटर के कारण सडक के दोनो छोर के पटरियों पर वाहनो की कतार लगी रहती है अचानक कोई वाहन सामने से आने पर दिखाई न देने पर हादसे का शिकार आम लोग होते है। स्थानीय ग्रामीणों ने इनकी जांच कराकर इनपर कार्वाई की मांग की है। मंगलवार को पुलिस शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया जबकि परिजनों उचित मुआवजे को लेकर थाने पर डटे है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular