Saturday, March 1, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiदो मोहर्रम को जगह जगह हुई मजलिस , ग़मगीन आंखों से पेश...

दो मोहर्रम को जगह जगह हुई मजलिस , ग़मगीन आंखों से पेश किया आंसुओं का नज़राना 

 

अवधनामा संवाददाता

इताअत के मरकज़ का नाम है कर्बला – मौलाना जाबिर  जौरासी
बगैर मारेफ़त ए अहलेबैत ए नबूअत मारेफ़त ए ख़ुदा मुमकिन नहीं-मौलाना मो0 मुजतबा ” मीसम “
इंसानियत को ज़िन्दगी अता करने वाले को हुसैन कहते है ,जहां जहां इंसानियत होगी वहां वहां ज़िक्रे हुसैन होगा -मौलाना हिलाल अब्बास 
बाराबंकी । कामयाबी चाहिए तो इस बात को ध्यान में रखें कि दीन और दुनियां के लिएअली अ की क्या फ़िक्र थी। बग़ैर फिक्रे अली जिक्रे अली का कोई फायदा मिलने वाला नही ।यह बात इमाम बाड़ा मीर मासूम अली कटरा मे असरे की दूसरी मजलिस को ख़िताब  करते हुए आली जनाब मौलाना जाबिर जौरासी साहब ने कही।मौलाना ने यह भी कहा कि इताअत के मरकज़ का नाम है कर्बला,फिक़्रे  अली से तैयारहोती है करबला। मजलिस से पहले बाक़र नक़वी,मुजफ्फर इमाम व फ़राज़ अब्बास ने नज़रानए अक़ीदत पेश किए। मजलिस का आग़ाज तिलावत ए कलाम ए पाक से मो0 इसहाक “अली मियां” ने किया।आखिर मे मौलाना ने मसायब पेश किए जिसे सुनकर मोमनीन रो पड़े ।आग़ा फ़य्याज मियांजानी के अजाखाने की दूसरी मजलिस को मौलाना फ़ैज़ान मेहदी जैदपुरी ने खिताब  करते हुए कहा जो अल्लाह के सेलेक्शन से इमाम बनाया जाता है वो हक़ का नुमाइन्दा होता है । हाजी सरवर अली करबलाई व नजफ़ी ने नजरानए अक़ीदत पेश किए। वही रसूलपुर मे मोहसिन  साहब के अजाखाने की  मजलिस को आली जनाब  मौलाना तसनीम हैदर साहब ने ख़िताब  किया । अहमद रज़ा,फ़राज़ ज़ैदी , मज़हर आब्दी व फराज़ अब्बास ने नज़रानए अक़ीदत पेश किए। करबला सिविल लाइन और रिफाकत रिजवी केअजाखाने मे मौलाना मो0 मुजतबा ” मीसम ” साहब ने मजलिस को ख़िताब  करते हुए कहा हमारे पास जो भी मारफ़ते ख़ुदा है वो आले मोहम्मद का सदक़ा है ।डा 0 रज़ा मौरानवी, आरिज जरगांवी,हाजी सरवर अली करबलाई, तालिब जैदी व गाज़ी इमाम  ने नजरानए अक़ीदत पेश किए।
तकैया बेगम के अज़ाखाने में अशरे की दूसरी मजलिस को खिताब  करते हुए मौलाना हिलाल अब्बास साहब ने कहा  इंसानियत को ज़िन्दगी अता करने वाले को हुसैन कहते है ,जहां जहां इंसानियत होगी वहां वहां ज़िक्रे हुसैन होगा ।अहलेबैत की मोहब्बत के बग़ैर कोई अमल काबिले कुबूल नही ।तालिब जैदी व गाजी इमाम ने नजरानए  अक़ीदत  पेश  किया ।करबला  वालो के मसायब  सुनकर अजादार  रो पड़े।बानिये मजलिस मुतवल्ली सरवर अली रिजवी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।मजलिस का ये सिलसिला बेगमगंज  , डाक्टर असद (मरहूम अतहर एडवोकेट)के अजाखाने होता हुआ कम्पनी बाग ,लाइन पुरवा रफी नगर, अस्करी नगर,बेलहरा हाउस , तकिया व पीर बटावन मे देर रात तमाम हुआ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular