कोठी राजा साहब से दो मुहर्रम का जुसूस हुआ बरामद

0
201

 

 

जुलूस का मार्ग निरीक्षण के बावजूद नहीं किया गया सही

अवधनामा संवाददाता

टाण्डा अम्बेडकरनगर । मुहर्रम के अवसर पर कोठी राजा साहब से दो मुहर्रम का जुसूस बरामद हुआ जो अपने परम्परागत मार्गों से होता हुआ नयनतारा चौराहा होते हुए ज़ुबैर चौराहा घण्टाघर चौक होता हुआ हयातगंज पहुँचा जहाँ बड़ी संख्या में महिलाओं ने ताबूत व अलम मुबारक की ज़ियारत की उसके बाद जुसूस जब स्टेट बैंक रौज़ा होते हुए अपनी समापन मंज़िल पर पहुंचने ही वाला था कि बीच मे रास्ते के अवरोध को लेकर मुतवल्ली राजा नजमी व ताजियादार कमेटी के अध्यक्ष ने प्रशासन को रास्ते की नावैयत से रूबरू करवाते हुए कहा जब मुहर्रम के पूर्व मार्ग का निरीक्षण किया गया था तो ऐसा क्यों हुआ बहरहाल प्रशासन ने किसी तरह मामले को सुलझाते हुए जुलूस तो पार करवा दिया मगर प्रशासन के निरीक्षण पर सवालिया निशान लगा दिया उक्त बाबत मुतवल्ली काज़िम रज़ा ने कहा कि उक्त मार्ग निरीक्षण की न तो उनको कोई सूचना दी गयी नही उनसे कुछ भी बताया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here