अवधनामा संवाददाता
चैकिंग के दौरान मड़ावरा पुलिस को मिली सफलता
ललितपुर। जनपद में त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस काफी संजीदा रही। किसी भी अनहोनी घटना को रोकने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। इसी क्रम में मड़ावरा पुलिस को गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सफलता हांसिल हुयी है। पुलिस ने स्विफ्ट कार से अवैध गांजे की तस्करी कर रहे दो शातिर बदमाशों को हिरासत में लिया है। पकड़े गये बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा भी बरामद किया है। मामले की सूचना आलाधिकारियों को दे दी गयी है।
पुलिस विभाग की ओर से बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व सीओ मड़ावरा के निकट पर्यवेक्षण में मड़ावरा पुलिस अपराधों को रोकने और अपराधियों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुये थी। इसी बीच मुखबिर से एक सूचना मिली। सूचना पर विश्वास करते हुये मड़ावरा पुलिस ने रोहिणी बांध तिराहा पर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। चैकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यू.पी.16 ई.टी. 4626 को आता हुआ देखा गया। कार काफी तेज गति से भाग रही थी। गाड़ी को पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका, जिस पर कार सवार दो युवकों के चेहरे का रंग उतर गया। पुलिस ने गाड़ी की जांच के दौरान करीब 10 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया। जांच करने पर पाया गया कि पकड़ा गया नशीला पदार्थ गांजा है। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम मध्य प्रदेश के जिला सागर अंतर्गत थाना बहेलिया के ग्राम जिन्दा सेमरा निवासी आनन्द ठाकुर पुत्र महाराज सिंह ठाकुर एवं सागर जनपद के ही थाना मोतीनगर के मोहल्ला इतवारी टौरी निवासी जितेन्द्र राजपूत पुत्र स्व.देवेन्द्र सिंह बताये गये हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट अधिनियम की धारा 08/20 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर बदमाश कार के जरिए नशीला पदार्थ गांजा बेचने का कार्य करते थे। बदमाशों को पकडऩे वाली टीम में उप निरीक्षक दिनेश कुमार, उप निरीक्षक सुभाषचंद्र यादव, उप निरीक्षक जाहर सिंह, उप निरीक्षक सुभाषचंद्र शर्मा, हे.कां. आलमगीर, कां. अनूप पटेल, महिला आरक्षी कविता शर्मा व महिला आरक्षी शालिनी पाल शामिल रहीं।