अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, दो फरार

0
354

अवधनामा संवाददाता

एसएसपी ने पुलिस टीम को नगद 25 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की

सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर किया है, जिनके कब्जे से चोरी की 2 कार, 3 बुलेट मोटर साइकिल, 5 बाईके बरामद हुयी है। जबकि गैंग के दो अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे है, जिनका पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को नगद 25 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों के समक्ष घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर जनपदभर में अपराधियांे की धरपकड़ को एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न थाना पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना फतेहपुर पुलिस ने अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना फतेहपुर के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चौकी बडकला (बार्डर उत्तराखण्ड) पर की जा रही वाहन चैकिंग के दौरन 02 वाहन चोर अजीम पुत्र सलीम निवासी जमालपुर खुर्द थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड) व आसिफ पुत्र तस्लीम निवासी जमालपुर खुर्द थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड) को गिरफ्तार किया है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर इनका एक साथी सुमित बंसल निवासी मण्डी क्षेत्र, जनपद मुजफ्फरनगर व राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ नि0 दादूपुर कस्बा व थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार भागने में सफल रहे है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से चोरी की 02 मोटर साईकिल, 01 बुलेट, 01 मोटर साइकिल बरामद हुई है। जिनकी निशानदेही से कस्बा व थाना क्षेत्र बहादराबाद जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड से 02 बलेनो कार, 02 बुलेट मोटर साईकिल, 01 केटीएम मोटर साइकिल, 02 हीरो स्पेन्डर प्लस व 01 पल्सर मोटर साईकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर है, जो दिल्ली एनसीआर व गैर प्रान्तो से कार व मोटर साईकिल चुराकर उनके नम्बर प्लेट व चैचिस नम्बर मे कुटरचना कर फर्जी आरसी तैयार कर ओएलएक्स एप व आस पास के जानकार लोगो के माध्यम से आगे बेच देते है। बरामद मोटर साईकिलो को दिल्ली पुलिस एवं सम्बन्धित राज्यों की पुलिस से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त सुमित व राज उर्फ इरफान के सम्बन्ध मे सम्बन्धित थानो से अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि फरार सुमित बंसल ने दिल्ली एनसीआर, हरियाणा व पंजाब से चोरी कर कारें व मोटर साईकिलंे लाकर बहादराबाद मे रहने वाले राजा उर्फ इरफान को देते है, जिन्हे हम ओएलएक्स एप व आसपास के जानकार लोगो के माध्यम से आगे बेच देते है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here