Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeजाली नोट बनाने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के दो सदस्य पकड़े, तीन फरार

जाली नोट बनाने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के दो सदस्य पकड़े, तीन फरार

अवधनामा संवाददाता 

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने भारतीय जाली नोट बनाने वाले अंतर्राज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किये है।
गौरतलब रहे कि 14 सितम्बर को थाना कुतुबशेर पुलिस ने अभियुक्त पोपीन पुत्र अमरपाल निवासी ताहरपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर को फव्वारा चौक मेला गुघाल से 8000 रुपये के नकली नोटो के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना कुतुबशेर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। पुलिस लाईन स्थित सभागार में पत्रकारों के समक्ष घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने बताया कि जाली नोट बनाने वाले अंतर्रांज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने के संबंधित अधिकारियों व थाना पुलिस को सख्त निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में थाना पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त विकास पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम जाटोवाला थाना मिर्जापुर सहारनपुर को अम्बाला रोड नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर नोट बनाने के उपकरण लैपटाप, प्रिन्टर आदि सामान बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि गैग के तीन अन्य सदस्यो की तलाश जारी है। जिनमें पिन्टू पुत्र राकेश निवासी ग्राम जाटोवाला थाना मिर्जापुर, कबीरदास उर्फ रवि उर्फ बिलोटा पुत्र सुरेश कुमार निवासी शाहजहाँपुर थाना सरसवा व पवन पुत्र श्यामसिह निवासी ग्राम जाटोवाला थाना मिर्जापुर के नाम प्रकाश में आये है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह, उपनिरीक्षक अनुज कुमार, कांस्टेबल अमित व पवित्र शामिल रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular