ढकुवाखाना में सड़क हादसे दो लोगों की मौत

0
348

ढकुवाखाना में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक ऑल्टो कार (एएस 07 एस 7173) ढकुवाखाना दिशा से घिलामारा की ओर तेज गति से आ रही था कि अचानक जामुगुरी पुल को पार कर दाहिनी ओर खाई में जा गिरी।

कार पलटने की तेज आवाज सुनकर लोग बाहर निकले और हादसे को देखा। बाद में स्थानीय लोगों ने आकर पानी में गिर गए दो लोगों को कार से बाहर निकाला।

घटना की जानकारी मिलते ही घिलामारा थाना के ओसी नितुल डेका के नेतृत्व में पुलिसकर्मी पहुंचे और गंभीर हालत में दोनों लोगों को अपनी कार में बैठाकर ढकुवाखाना अनुमंडल सिविल अस्पताल ले गए। लेकिन दोनों लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

इस संदर्भ में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here