नौतनवा (महराजगंज)। बृजमनगंज के हडियाकोट में एक ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सीएचसी बृजमनगंज में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसवनिया विशुन पुर निवासी गणेश चौरसिया उम्र 26 वर्ष पत्नी खुशबू उम्र 25 वर्ष बेटी पायल उम्र 10 वर्ष व पड़ोसी रीना 35 वर्ष के साथ सुबह लगभग 11 बजे मोटरसाइकिल से फरेंदा की तरफ जा रहे थे। तभी हडियाकोट गांव के पास एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो जाने के कारण मोटर साइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई तथा उसपर सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जबकि चालक गणेश व बेटी पायल गंभीर अवस्था में सीएचसी बृजमनगंज में भर्ती हैं। उक्त संदर्भ में थाना ध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है तथा विधिक कार्रवाई जारी है।