पुलिस मुठभेड़ में दो अंतरराज्यीय बदमाशों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

0
184

अवधनामा संवाददाता

कई लूटकांड की घटना में थे शामिल

रामकोला थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज अमडरिया माइनर पर हुई मुठभेड़

कुशीनगर। जिले में रामकोला थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज अमडरिया माइनर पर मंगलवार की देर रात दो थाने की पुलिस और स्वॉट टीम की बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वे गिरफ्तार कर लिए गए। उनके पास दो तमंचा, कारतूस और 48,500 रुपये नकद बरामद हुआ। दोनों अंतरराज्यीय बदमाश हैं। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के बाद दोनों जेल भेज दिए जाएंगे।

रामकोला थाना क्षेत्र में बीते 15 मई को बैंक से अपने पति के साथ बाइक से जा रही मंजू देवी का दो बदमाशों ने चेन लूट लिया था। चेन खींचने के दौरान मंजू देवी बाइक से गिरकर घायल हो गई थीं। उनके पति संजय शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी थी। उधर, सेवरही थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया था। पुलिस इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी, जहां स्वॉट टीम के प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला को जानकारी हुई कि बिहार के दो बदमाश रामकोला थाना क्षेत्र में कहीं घटना करने वाले हैं। इस पर वह रामकोला थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह और सेवरही थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ रात में रामकोला थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज से अमडरिया जाने वाली माइनर पर घेराबंदी कर दिए। उसके बाद देर रात बाइक से आ रहे दो बदमाश पुलिस को देखकर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने जवाब में गोली चलाई, जिससे दोनों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों बदमाशों से पूछताछ की तो एक ने अपना नाम कृष्ण कुमार यादव पुत्र लोहड़े दूसरे ने शक्ति यादव पुत्र हीना यादव निवासी नया टोला वार्ड नंबर-एक जुराबगंज थाना कोड़ा जनपद कटिहार (बिहार) बताया। मुठभेड़ में जमीन पर गिरे दो देसी तमंचा के अलावा बिहार के नंबर की बाइक तथा 48,500 रुपये नकद बरामद हुआ।

बीते 15 मई के महिला के साथ हुई लूट का खुलासा

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि रामकोला थाना क्षेत्र के इंद्रसेनवा निवासी संजय शुक्ला की पत्नी मंजू देवी को 15 मई को रामकोला बैंक से घर जाते वक्त इन बदमाशों ने सोने की चेन लूट लिया था। उस दौरान बाइक से गिरने से महिला घायल हो गई थी। उस मामले में लूट का मुकदमा दर्ज है। ये दोनों सेवरही में भी लूट के मामले में वांछित थे। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां से जेल भेज दिया जाएगा।

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि दोनों बदमाश लूट के मामले में वांछित थे। उन्हें मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। जनपद में अपराध करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन लगा हुआ है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here