अवधनामा संवाददाता
कुशीनग। जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र माधोपुर के पास फोरलेन पर सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे पिकअप सवार पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो तस्करों के पैर में गोली लगी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से तमंचा व कारतूस मिला है। पिकअप पर चार गोवंश लदे थे।
पुलिसिया कहानी के मुताबिक तमकुहीराज पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्कर पशुओं की खेप लेकर बिहार जा रहे हैं। इस पर तमकुहीराज व तरयासुजान पुलिस की संयुक्त टीम बिहार बार्डर से सटे माधोपुर के पास वाहनों की जांच में जुट गई। इसी बीच सेवरही की ओर से एक पिकअप आती दिखी। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो पिकअप पर सवार तस्कर वाहन सड़क किनारे रोककर पुलिस को निशाना बना फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो तस्करों के पैर में गोली लगी और वे गिर पड़े। घायल तस्करों की पहचान विनोद कुमार निवासी सेमरा चिखड़ी, थाना इनायतनगर व राम भरत निवासी तरमा खुर्द सोधियाव थाना इनायतनगर जिला फैजाबाद के रूप में हुई। इनके पास से दो तमंचा बरामद हुआ।मौके से पुलिस को खोखा भी मिला है। घायल तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच तस्करों से पूछताछ की। बताया कि पिकअप पर दो तस्कर सवार थे, जो फैजाबाद से पशुओं की खेप बिहार ले जा रहे थे। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि इलाज के बाद पूछताछ कर तस्करों से और जानकारी ली जाएगी, ताकि इनसे जुड़े गिरोह के बारे में पता किया जा सके।
बाइक सवार के अगुवाई में जा रहा था पिकअप
इस बात की चर्चा जोरों पर है कि पशु तस्करों के वाहन के आगे एक बाइक सवार भी चल रहा था। शायद उसके जिम्मे उत्तर प्रदेश सीमा पार कराना था और इनका ही साथी था। पुलिस टीम को देखते ही वह बाइक मोड़ सलेमगढ़ की ओर जाने वाले गांव के रास्ते से बिहार की ओर भाग चला। पुलिस इस बात से इन्कार कर रही है कि उसका कोई साथी भागा है, लेकिन चर्चा है तो कुछ तो सच्चाई जरूर है। इसे शायद पुलिस छिपा रही है ताकि गुडवर्क पर कोई सवाल न उठ जाए।