हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने से दो मासूम झुलसे, रेफर

0
278

अवधनामा संवाददाता

छत के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत की तार

विभाग को कई बार ग्रामीणों ने विद्युत तार हटवाने की मांग कर चुका है

कुशीनगर। पडरौना व रविंद्र नगर फीडर से जुड़े गांव चौपरिया निवासी दो नाबालिग बच्चे रौनक पुत्र फिराउद्दीन व अफरान पुत्र शमीम अपने छत पर खेल रहे थे कि खेलते ही खेलते बिजली के तारों को छूने की कोशिश करने लगे और अचानक गांव में मौजूद 11000 बोल्ट की तार के चपेट में आकर झुलस गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बच्चे अपने बगल के चाचा ताजमोहम्मद के छत के बरजे पर खेल रहे थे कि अचानक तेज हवा के कारण बरजे से सटे हुए गुजरने वाली विजली का तार उनके हाथों को छू गई और दोनों मासूम बुरी तरह घायल हो गये।

ग्रामीणों के अनुसार संयोगवस जैसे ही उक्त दोनों मासूम तारों के चपेट में आये बिजली कट कई और बहुत बड़ी अनहोनी होने से बच गई। बता दें कि इससे पहले भी ग्रामसभा चौपरिया में विजली 11000 बोल्ट के कारण कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसी ग्रामसभा के निवासी प्रमोद चौबे के पुत्र अरुण चौबे उर्फ़ दुःखी चौबे अपनी जान गवां चुके हैं। पूरे गांव में विजली का तार घरों से सटकर छतों से होते हुए गुजरा है जिससे पूरा गाँव विजली के तारों का जाल सा बन गया है। कुछ वर्षों पूर्व भोलू चौबे पुत्र भानु प्रताप चौबे विजली के तार के चपेटे में आने के कारण अपनी एक बाह गंवा चुका है। उक्त गाँव निवासी तस्लीम अंसारी की बहु को छत पर कपड़ा सुखाते हुए करंट लग गई थी। गाँव में इतनी भारी मात्रा में तारों का जाल फैला हुआ कि अब तक कई बन्दर भी इसके चपेट में आकर घायल हो चुके हैं और दो बंदर तो विलजी के करंट लगने के कारण अपनी जान गँवा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब भी इसलिए प्रकार घटना होती है विभाग को अवगत कराया जाता है बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान चौपरिया अपने लेटर पैड पर लिखकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं लेकिन अधिकारी इसलिए मामले को गंभीरता से नहीं लेते और इस मामले में उनका रवैया उदासीन बना हुआ है। आपको बता दें कि घटना की खबरें जिले के अख़बारों में प्रमुखता से प्रकाशित होती रही हैं फिर भी विजली विभाग मौन बैठा हुआ है। अब देखना है इस दुर्घटना जे बाद विभाग अपनी नींद से जगता है या यूँही आँख बंद किये रहता है। इस मामले पर पीड़ित परिवार के अलावा नाराज ग्रामीणों का कहना है कि अब हम सभी लोग जनपद में आ रहे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी व्यथा सुनाएँगे और उन्ही से न्याय की गुहार लगाएंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here