शराब सेल्समैन समेत दो ने पीआरवी पुलिस पर बोला हमला

0
318

अवधनामा संवाददाता

लाठी, डंडो से गाड़ी के शीशे किये चकनाचूर
थाना फतेहपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल

सहारनपुर। शराब सेल्समैन ठेके पर शराब लेने गये दो व्यक्तियों से मारपीट कर डाली और जब पीडि़त लोगों ने घटना की पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंची पीआरवी कर्मचारियों पर भी हमला बोल दिया और गाड़ी पर भी लाठी, डंडो से हमला कर शीशे तक तोड़ डाले। घटना की सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियांे को गिरफ्तार कर लिया।
थाना फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेहड़ी घोघू निवासी पंकज राणा अपने एक साथी भोपिन्द्र के साथ गांव के ठेके पर रात्रि करीब 11 बजे शराब लेने गये थे। जिस पर शराब ठेके पर तैनात सेल्समैन आशीष पुत्र नेत्रपाल ने शराब देने से मना कर दिया, जिसको लेकर कहासुनी हो गयी। इसी बीच आशीष ने पंकज राणा व भोपिन्द्र के साथ मारपीट कर डाली। जिस पर पीडि़तों ने 112 पर कॉल की। सूचना मिलते ही पीआरवी पुलिस मौके पर पहंची और घटना की बाबत जानकारी लेनी चाही, तो आशीष तैश में आ गया। जब पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार करना चाहा, तो उसका भाई आदित्य व पिता नेत्रपाल पुलिस वालांे से भिड़ गये और गुस्से में आकर मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं तीनांे ने लाठी, डंडों से पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर शीशे तक तोड़ डाले। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी और पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में पंकज राणा पुत्र अग्रसेन निवासी ग्राम बढेडी घोघू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पिता समेत दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पीआरवी पर तैनात हैड कांस्टेबल विपिन कुमार की तहरीर के आधार पर भी हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मंे मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम. में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी, कांस्टेबल सुशान्त कपिल व लोकेन्द्र राठौर शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here