Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevariyaदो स्वास्थ्य कर्मी एक शिक्षाकर्मी सहित सोलह व्यक्ति पाजिटीव 

दो स्वास्थ्य कर्मी एक शिक्षाकर्मी सहित सोलह व्यक्ति पाजिटीव 

Two health workers, sixteen people positive with one education worker

अवधनामा संवाददाता

कोरोना पॉजिटिव की संख्या 173 के पार,एन टी जेन से 100 व आर टी पीसी आर से 223 की सेम्पलिग तथा 90 लोगों का हुआ टीकाकरण

रुद्रपुर देवरिया (Rudrapur Deoria)  कोरोना के मरीज को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टिंग ट्रेसिंग ट्रीटमेंट में तेजी आ रही है जहां स्वास्थ्य कर्मी दिन रात एक कर करोना की जांच फील्ड सहित अस्पताल में कर रहे हैं जहा पाजिटीव की संख्या बढ़ती जा रही है आज लिए गए सैंपल में 16 कोरोना पाजिटीव आए जिसमें दो स्वास्थ्य कर्मी सहित एक शिक्षाकर्मी भी है कुल कोरोना पाजिटीव की संख्या 173 के पार हो गई
देवरिया जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जहां पॉजिटिव की मरीज की संख्या हजारो के पास पहुंच गए जहां सैकड़ों व्यक्तियो की मृत्यु हो गई सरकार द्वारा कोरोना मरीजो के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं हालांकि जिलाधिकारी दिन रात एक कर अस्पतालों का निरीक्षण कर हर संभव मरीज को सुविधा प्रदान के लिए तत्पर हैं जिसको स्वास्थ विभाग भी साथ दे रहा है और दिन रात एक कर अपने कर्तव्यों को पूरा करने में लगा है
आज रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 90 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ साथ ही फोकस सैंपल फील्ड साहित  सौ व्यक्ति तथा रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरटी पीसीआर 223 लोगों की गई जिसमें 16 व्यक्ति दो स्वास्थ्य कर्मी एक शिक्षाकर्मी नगर के दो व ग्रामीण के दस  व्याक्ति कोरोना पाजिटीव पाए गए
स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कोरोना मरीजो को दवा देते हुये होमक्वारेटाइन  के साथ सावधानी बरतने की अपील की
फोकस टेस्टिंग में एलटी राजेश गुप्ता ,सुरेंद्र शुक्ला, सुशील पांडे ,विवेक जायसवाल स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विकास गौतम सवरे आलम गौरव आदि लोग थे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular