म्बेडकरनगर बाबा गोविंद साहब मेले में दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल महोत्सव का आयोजन। हनुमानगढ़ी अयोध्या महन्त बलराम दास, दो दिवसीय दंगल का उद्घाटन किया। इस मौके पर ,श्रवण बाबा ,समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव, मेला व्यवस्थापक आशु सिंह, ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह , ब्लॉक प्रमुख कुंवर संजय सिंह, मेला अध्यक्ष भौमेन्द्र सिंह, कटका थाना प्रभारी विवेक वर्मा, मेला प्रभारी राजेंद्र शर्मा मौजूद रहें।
दंगल में पहलवानों ने दिखाया अपना दम लक्की थापा और टाइगर पहलवान के बीच मुकाबला बहुत जबरदस्त हुआ । जनता ने थापा के तरफ से समर्थन करते हुए तालियों से स्वागत किया। तीन राउंड की कुश्ती में थापा ने टाइगर को पटकनी दी।
Also read