महिला एवं बालिका सशक्तिकरण नीति निर्माण के लिये दो दिवसीय राज्य स्तरीय वर्कशॉप आज से

0
122

मध्यप्रदेश में महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के लिये नीति तैयार करने के लिये भोपाल में महिला बाल विकास विभाग द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय कंसल्टेशन कार्यशाला का आयोजन आज गुरुवार से किया जा रहा है। महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया आज गुरुवार को भोपाल के होटल पलाश रेसिडेंसी में प्रात: 10 बजे कार्यशाला का शुभारंभ करेंगी। कार्यशाला में लगभग 45 से ज्यादा विभागों के प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे।

जनसंपर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन गुरूवार को महिला एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के प्रमुख प्राथमिकता विषय पर आयुक्त महिला बाल विकास सुफिया फारूकी वली अपने विचार व्यक्त करेंगी। लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण-वैश्विक मुद्दों पर यूएनएफपीए के चीफ जयदीप बिस्वास महिलाओं और बालिकाओं के नीति निर्देशों पर प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, लिंग परिवर्तनकारी परिप्रेक्ष्य पर शोभना बोचले, थीम बेस्ड ग्रुप वर्क एक्सरसाइज पर मल्लिका बसु अपने विचार रखेंगी।

कार्यशाला के पहले दिन गुरुवार को महिला एवं बालिकाओं के लिये सशक्तिकरण की योजनाएँ, लिंग आधारित भेदभाव, हेल्थ एण्ड न्यूट्रिशन, महिलाओं और बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा, कौशल विकास आदि विषयों पर ग्रुप-डिस्कशन भी होगें।

कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार नीति निर्धारण पर डॉ. मनोहर अगनानी पूर्व आइएएस, यूएनएफपीए राजस्थान कि त्रिशां पारीक, यूनीसेफ की पूजा सिंह तथा यून वूमन कि कान्ता सिंह पेनल डिस्कशन में शामिल होगें। इसके अतिरिक्त विभिन्न सत्रों में विषय विशेषज्ञों के साथ महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, कानून, आजीविका और कौशल विकास के अवसर, जेंडर और पंचायत आदि विषयों पर चर्चा होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here