Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeItawaसीबीएसई के अंतर्गत दो दिवसीय गणित शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

सीबीएसई के अंतर्गत दो दिवसीय गणित शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

इटावा। सीबीएसई द्वारा आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अंतर्गत पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल,मानिकपुर मोड़,ग्वालियर बायपास में मैथ्स सेकेंडरी विषय पर दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण शिविर का संचालन वरिष्ठ शिक्षाविद् रमेश चंद्र श्रीवास्तव(सेवानिवृत्त प्राचार्य) एवं मनोज कुशवाहा(पीजीटी गणित, ब्रिज कुँवर स्कूल,उरई) ने किया।दोनों विशेषज्ञों ने कक्षा 9 एवं 10 के गणित विषय को सरल,प्रभावी और गतिविधि-आधारित तरीकों से पढ़ाने की तकनीकों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर इटावा जिले के सीबीएसई से सम्बद्ध विभिन्न विद्यालयों के गणित अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं गणित शिक्षण को रुचिकर और व्यावहारिक बनाने के तरीकों को सीखा।प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ डॉ.कैलाश चंद्र यादव (डी.टी.सी./प्रधानाचार्य)ने दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।उन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में बताया कि सीबीएसई शिक्षक प्रशिक्षण के लिए प्रतिबद्ध है,जिससे शिक्षकों की शैक्षिक गुणवत्ता में सतत् विकास हो सके।उन्होंने यह भी घोषणा की कि इटावा जिले में वर्ष भर प्रत्येक माह कम से कम तीन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में किया जाएगा,जिससे और अधिक शिक्षकों को लाभ मिल सके।

कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों के उत्साह एवं सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के साथ हुआ,जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular