अवधनामा संवाददाता
बेलहरा बाराबंकी। साईं पीजी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर,प्राचार्य डॉ आशुतोष राव, साईं कान्वेंट कॉलेज की प्राचार्य अंजना अग्निहोत्री नेशनल इंटर कॉलेज के खेल शिक्षक चंदन अस्थाना के साथ-साथ डॉ दिनेश शुक्ला एवं डॉ अंसुवेन्द् मोहन जयसवाल ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया। मंगलवार के दिन का प्रथम मैच बालक वर्ग में बीपी शुक्ला इंटर कॉलेज एवं नेशनल इंटर कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें बी पी शुक्ला इंटर कॉलेज की टीम 1 अंकों से विजय हुई जिसमें शिवलाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बालिका वर्ग में साईं पीजी कॉलेज एवं नेशनल कॉलेज के मध्य हुआ जिसके प्रथम हाफ में साईं पीजी कॉलेज की टीम ने नेशनल इंटर कॉलेज को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में संघर्षपूर्ण मैच के बाद नेशनल इंटर कॉलेज कॉलेज की तरफ से फोजिया संगम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए टीम को जीत दिलायी। साईं पीजी कॉलेज की तरफ से अंशिका सीमा ,राधा, नीलम, रीना,कोमल, नाहिदा, आकांक्षा ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर निर्णय के रूप में महाविद्यालय के कीड़ा प्रभारी दीपक वर्मा, वंदना वर्मा,काजल वर्मा,धीरेंद्र मात्रा मौजूद रहे। महाविद्यालय के खेल संचालन के लिए वॉलिंटियर के रूप में कब है सचिन शिवम आलोक सत्यम सिंह के साथ में शिक्षक डॉ दिग्विजय सिंह शशिकांत प्रदीप यादव विनोद वर्मा अनमोल शुक्ला के साथ-साथ सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।