Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजमील सर स्पोर्ट्स एकेडमी में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

जमील सर स्पोर्ट्स एकेडमी में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

स्वर्गीय सनत कुमार दीक्षित जी की स्मृति में हुआ आयोजन विजयी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
ललितपुर। जमील सर स्पोर्ट्स एकेडमी सिविल लाइन ललितपुर में गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर स्वर्गीय सनत कुमार दीक्षित जी की स्मृति में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ, दिनांक 25 जनवरी 2025 को अपराह्न 3:00 बजे से स्वर्गीय सनत कुमार दीक्षित जी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण झांसी मंडल झांसी कार्यालय के रिटायर्ड वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सरस कुमार जैन, सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी रमाकांत दीक्षित व एडवोकेट रविकांत दीक्षित द्वारा स्वर्गीय सनत कुमार दीक्षित जी की फोटो पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए किया गया, अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात अकादमी के बच्चों द्वारा अतिथिगण का बैच लगाकर सम्मान किया गया, इस मौके पर उपस्थित अतिथि गणों ने स्वर्गीय सनत कुमार दीक्षित जी के अपने जीवन काल में दिए गए योगदानों और उनके कार्य व्यवहार के बारे में प्रकाश डाला। इसी दौरान उद्घाटन मैच खेलने के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल मैच देर रात तक संपन्न हुए।
दिनांक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन प्रातः अकादमी के बच्चों एवं एकेडमी संचालक आदि की उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम जन गण मन गीत गाकर किया गया और उपस्थित अतिथि व्यवस्थाओं ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चों को अपने विचारों से प्रेरित किया, तत्पश्चात सभी सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच संपन्न हुए। सायंकाल समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ, समापन कार्यक्रम के दौरान सरस चंद जैन रिटायर्ड वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी आयुक्त कार्यालय झांसी मंडल झांसी, शशि कांत दीक्षित, श्री हुंडैत जी, करीम असर, जहीर ललितपुरी, जीशान सर, बच्चों के अभिभावकों और खिलाड़ी बच्चे उपस्थित रहे। विजेता और विजेता बच्चों को एवं निर्णायकों के अलावा प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे– सब जूनियर बालक एकल अंडर 11 वर्ग में समिक बरैया ने पहला स्थान, आरव वर्मा ने दूसरा स्थान, वेदांत सूर्यवंशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, बालिका सब जूनियर अंडर 11 वर्ग में माही राठौर ने पहला स्थान आरायना जैन ने दूसरा स्थान अनायसा नुना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जूनियर बालक वर्ग अंडर 14 में आराध्य अग्रवाल ने पहला स्थान, श्रेयस जैन ने दूसरा व ध्रुव जैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जूनियर बालिका वर्ग अंडर 14 में अश्विका रजक ने पहला, सौम्या राठौर ने दूसरा, जीनत खान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जूनियर बालक वर्ग अंडर 17 में शिवांश श्रीवास्तव ने पहला, अभिनव वर्मा ने दूसरा व विर्कष सिंघई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, बालिका अंडर 17 वर्ग में अर्शिका खान एंजेल ने पहला स्थान श्रेया अग्रवाल ने दूसरा स्थान और इल्मा खान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डबल्स बालक वर्ग में अभिनव वर्मा आरुष जैन की जोड़ी पहले स्थान पर और शिवांश अनिरुद्ध की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही, डबल्स बालिका वर्ग में अर्शिका खान एंजेल व इल्म की जोड़ी पहले स्थान पर और श्रेया व अस्वीका रजक की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही। मुख्य निर्णायक की भूमिका जीशान सर ने निभाई और शिवांश श्रीवास्तव, नैंसी भार्गव, अर्शिका खान एंजेल, अभिनव वर्मा, शान उल्ला सहयोगी के रूप में रहे। इन सभी विजेता उपविजेता विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। मुख्य  निर्णायक जीशान सर को सम्मानित किया गया। अकादमी की वर्ष 2024 -25 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अर्शिका खान एंजेल को अवार्ड शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा प्रतिभावान खिलाड़ी बच्चे अविरल प्रताप सिंह, मनस्वी रजक,  आदि पटेल, माही समैया, राजस्मिता परमार, शौर्य जैन, ओजस्व वैध,मनस्वी सुनील, अक्षांश जैन, अमित दीक्षित, अयांश राठौर, मानव सुनील को भी प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए। अंत में एकेडमी संचालक जमील सर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular