Thursday, August 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeराधा कृष्णा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वर्षिक कीड़ा प्रतियोगिता का समापन

राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वर्षिक कीड़ा प्रतियोगिता का समापन

अमरोहा अवधनामा राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल, अमरोहा  मे दो दिवसीय वार्षिक-क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

अंश कुमार बॉयज वर्ग एवं गुनगुन कौर गर्ल वर्ग में चैंपियन बने
बालिकाओं को स्कूली शिक्षा के साथ साथ आत्म रक्षा की शिक्षा भी दी जानी चाहिए :सुधीर गुप्ता
अमरोहा। राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल अमरोहा में वार्षिक खेलकूद महोत्सव ‘विजयी भवः ए रोड टू विकट्री’ का समापन बड़े ही उत्साहपूर्वक हुआ। विद्यालय के अध्यक्ष  अजय टण्डन  ने मुख्य अतिथि  सुधीर गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष, एम0 आई0 टी0 वर्ल्ड एजुकेशन ,मुरादाबाद को पुष्प अर्पण कर उनका स्वागत किया । विद्यालय के चारों सदनों गाँधी, विवेकानन्द, टैगोर, शास्त्री द्वारा अपने-अपने ध्वज के साथ मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम -स्पोर्टस सागा के माध्यम से भिन्न-भिन्न खेलों से जुड़ी कहानियों को नृत्य के माध्यम से  दर्शाया गया एवं योग की संगीतमय प्रस्तुति ने समस्त अतिथिगणों को अपनी ओर आकर्षित किया।  प्रत्येक प्रतियोगिता में बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लेकर खेलों के प्रति अपने समर्पण भाव को दर्शाया।
मुख्य अतिथि   सुधीर गुप्ता  ने अपने संबोधन मे कहा कि समाज मे प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी बात को लेकर एक दूसरे से नाराजगी व्यक्त करते है जोकि अनुचित है उन्होने  कहा कि हमें अपने मन को शांति देने के लिए दूसरों पर आरोप नही लगाना चाहिए  सभी को चाहिए की वह अपने माता-पिता का आदर सत्कार करें  । बालिकाओं को स्कूली शिक्षा के साथ साथ आत्म रक्षा की शिक्षा भी देनी चाहिए ।मुख्य अतिथि  ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त विद्यालय परिवार की सराहना की।
बच्चों द्वारा  इस आयोजन पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं जैसे- 50 मी0, 100 मी0, 200 मी0, 800 मी0 दौड़ एवं 400 मी0 रिले दौड़, शाँटपुट, लम्बी कूद, उँची कूद का आयोजन किया गया। इन प्रतिस्पर्धाओं में प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिस्पर्धिओं ने प्रतिभाग कर बहुत शानदार प्रदर्शन किया। सभी प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को आयोजन के समापन पर मुख्य अतिथि सुधीर गुप्ता, विद्यालय संरक्षक  अजय टंडन , प्रबन्धिका श्रीमती अंजली टंडन , विद्यालय प्रबन्धतंत्र की सदस्या एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल मनोवैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् डा0 इंदू कौरा एवं  प्रधानाचार्या डा0 शिक्षा सरदाना , हैप्पी हर्टस प्ले स्कूल, कैलसा की प्रधानाचार्य श्रीमती जूही राज द्वारा मैडल्स एवं पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
सभी प्रतिस्पर्धाओं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हाउस के अनुसार  गाँधी हाउस-प्रथम एवं टैगोर हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। सीनियर ग्रुप  में अंश कुमार. ब्वाय चैम्पियन  और गुनगुन कौर  को गर्ल चैम्पियन घोषित किया गया तथा जुनियर ग्रुप में रिधिमा शर्मा एवं सदफ खान संयुक्त रूप से गर्ल चैम्पियन और यश बुटार एवं अर्जुन खरे संयुक्त रूप से  ब्वाय चैम्पियन  घोषित रहे।
कार्यक्रम के समापन  के अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डा0 शिक्षा सरदाना द्वारा समस्त विद्यालयी परिवार की सराहना की। कार्यक्रम के संचालन में  समस्त विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर खान सलाउद्दीन, वरिष्ठ पत्रकार चौधरी महेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नक़ी मैहदी अमरोहवी, पञकार देवेश शर्मा, शहजाद परवेज अंसारी एडवोकेट, जाने माने शायर नाजिम अमरोहवी सहित तमाम गणमान्य लोग एवं अभिभावक गण मौजूद रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular