Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeवीरभूमि महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

वीरभूमि महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

महोबा । शहर के वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एंव क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो सुशील बाबू ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिताओं में 80 मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में सत्यम सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिंस विश्वकर्मा ने दूसरा और हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की 80 मीटर दौड़ में रिया ने प्रथम, छाया ने द्वितीय तथा हेमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पुरुष वर्ग की लंबी कूद में हिर्देश सिंह ने प्रथम पवन कुमार ने द्वितीय तथा सत्यम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की लंबी कूद में छाया ने प्रथम रिया ने द्वितीय और हिमांशी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की गोला फेक प्रतियोगिता में रिया ने अव्वल रही, जबकि उषा ने दूसरा और छाया ने तृतीय स्थान पाया। गुरूवार को महाविद्यालय की सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने जमकर दमखम दिखाई।

क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि शेष प्रतियोगिताएं 18 अपै्रल को सम्पन्न कराई जाएंगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं, इससे राष्ट्रीय भावना जागृत होती है खेलकूद में हार जीत का महत्व नहीं है महत्व है तो प्रतिभाग करने का। निर्णायक की भूमिका में डॉ डीके खरे, डॉ अनुराग सिंह, डॉ राम बिहारी पांडे, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ शक्ति सक्सेना डॉ सोवित कुमार गुप्ता ने निभाई। इस अवसर पर प्रो रामकृत कुमार अरुण, डॉ मधुबाला सरोजिनी, हेमलता, संगीता कुमारी, दिव्यांश सिंह सहित प्रतिभागी छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular