कार की जबरदस्त टक्कर में दो साइकिल सवार की मौत, एक घायल

0
429

अवधनामा संवाददाता

रुदौली-अयोध्या। रूदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुढ़ासादात गांव के कट के निकट गलत दिशा से आ रहे तीन साईकिल सवार को एक अल्टो कार ने आमने सामने से तेज़ टक्कर मार दी। इस घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई। और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीर घटना को देख तुरन्त रुक गए और मौके पर पहुँच गए। और इस घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस व रुदौली पुलिस को दी। घटना की सूचना पाते ही भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी अपनी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए। और एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया। जहा पर घायल की हालत गंभीर होने पर सीएचसी चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला अयोध्या भेज दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर समय 1 बजे दो साईकिल पर सवार होकर तीन लोग गलत दिशा में भेलसर की तरफ आ रहे थे। जो कुढ़ासादात गांव के कट के पास पहुँच रहे थे। कि अयोध्या की ओर से लखनऊ की ओर जा रही अल्टो कार ने साईकिल में सामने से तेज़ टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में भददेय पुत्र रिध्दार उम्र 30 वर्ष व अगनू लाल पुत्र स्व ब्रजलाल उम्र 50 वर्ष निवासी पड़री बाबू थाना परसरामपुर जिला बस्ती की मौके पर मौत हो गई। और उसी साईकिल पर सवार झब्बर पुत्र रिध्दार उम्र 50 वर्ष निवासी पड़री बाबू थाना परसरामपुर जिला बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुँचे भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जहा पर हालत गंभीर होने पर सीएचसी चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया। और पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया।इस सम्बन्ध में भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने बताया कि इस घटना में दो की मौत हो गई। और एक घायल हो गया था। दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here