निवाड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों ने 03 जून को मुरादनगर थाने के गांव नगला व शेरपुर में दो घरों में घुसकर महिलाओं के गले के आभूषण लूट लिए थे। तभी से पुलिस इनको तलाश रही थी।
सीपी मोदीनगर ज्ञानेंद्र सिंह राय ने शनिवार को बताया कि निवाड़ी पुलिस बीती रात पतला बम्बे पर चेकिंग कर रही थी। तभी दो युवक संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रोक कर पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन इन बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अमरोहा निवासी एक बदमाश वसीम घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरा बदमाश फरार होने के लिए भागा और पुलिस ने उसे पीछा कर दबोच लिया। यह बदमाश बरेली निवासी सलमान है। दोनों ही मुरादनगर क्षेत्र में झुग्गियों में रहते हैं और लूटपाट की घटनाएं अंजाम देते हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर इन पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले थानों में दर्ज हैं।