बिना रिपर चल रहे दो कंबाइन मशीन सीज, पांच किसानों पर लगा जुर्माना

0
205

अवधनामा संवाददाता

हाटा, कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के पगरा में शुक्रवार को बिना रिपर धान की फसल काट रहे दो कंबाइन मशीन को एसडीएम ने सीज करा दिया। वहीं पराली जलाने के मामले में सेटेलाईट से मिली जानकारी के अनुसार पांच किसानों पर 25 सौ रुपए का जुर्माना लगाया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हाटा तहसील क्षेत्र के पगरा में दो कंबाइन मशीन बिना रिपर चल रही थी जिसकी सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी हाटा हीरालाल, तहसीलदार धर्मवीर सिंह, नायब तहसीलदार आशीष रंजन व राजस्व निरीक्षक राजेंद्र यादव तथा पुलिस टीम मौके से पहुंच गई। टीम ने मौके से दोनों कंबाइन मशीनों को सीज कर दिया। एसडीएम ने बताया जो कंबाइन मशीने सीज की गई है उसमे हरिश्चन्द्र पुत्र रामबेलास पासवान निवासी ग्राम देउरवीर, तहसील बासगांव तथा विजय नारायण सिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी ग्राम सकरौली तहसील हाटा के है। इसी क्रम में तहसील क्षेत्र में सेटेलाइट द्वारा 5 किसानों पर पराली जलाए जाने पर चिन्हित करते हुए 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
जिसमें संतोष पुत्र सामदेव निवासी मंगलपुर, कुसुम देवी पत्नी श्रीकांत निवासी रोहुआ मछरगावा, छांगुर पुत्र ठाकुर निवासी हरपुर सुखण, फुलवासी पत्नी महंगू निवासी हासखोर व लालजी पुत्र रामप्यारे निवासी हासखोर शामिल है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here