Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeजनपद में दो नगर पंचायतों को मिली कैबिनेट की मंज़ूरी

जनपद में दो नगर पंचायतों को मिली कैबिनेट की मंज़ूरी

अम्बेडकरनगर। जहाँगीरगंज व राजेसुल्तानपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए आलापुर विधायक अनीता कमल व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कैबिनेट ने हरी झंडी दिखा दिया है। जनपद में अब कुल तीन नगर पालिका व पांच नगर पंचायतें होंगी।आपको बताते चलेंकि आलापुर तहसील क्षेत्र के जहाँगीरगंज व राजेसुल्तानपुर बाजार को काफी वर्षों से नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा था। आलापुर विधायक अनीता कमल तथा भाजपा जिला संगठन की तरफ से भी शासन को प्रस्ताव भेज कर मांग की गई थी कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जहाँगीर गंज व राजेसुल्तानपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए जिसे शासन के कैबिनेट ने मंजूरी दे दिया है।आपको बताते चलेंकि राजेसुल्तानपुर व जहाँगीरगंज में कुल 22 – 22 गाँव को जोड़कर नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। जहांगीरगंज में जहांगीरगंज, सिंहपुर, हेमराजपुर, गोल्हई पुर, उधरमपुर, चक मसेना, गनपतपुर, नरियांव, मामपुर, जगदीशपुर, मुकाम फतेहपुर, चकतारा, विश्वनाथपुर, फतेहपुर खास, गोपालपुर पंडित, चंदनपुर, ककरापारा, मखदूमपुर, सिंहपुर सहसा, अकथरा नारायणपुर, जोलहापुर, श्यामपुर अलऊपुर शामिल हैं जबकि राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत में राजेपुर शाहरयारपुर नरवर पट्टीबलरामपुर तरौना बांसगांव भरौली मुजफ्फरनगर तुलसीपुर त्रिलोकपुर बछुवापारा भवानीपुर धारुपुर जनेसरी बुजुर्ग जमुनीपुर पटखौली बिजली पंडौली सिरसिया सिसवा घुघुलपट्टी बिजली खान, दुबौली सर्वेपुर निकसपुर, जयसिंह पुर शामिल किया गया है।उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी के तेज़तर्रार जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन के कैबिनेट का धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री कपिलदेव ने कहा कि दो महत्वपूर्ण बाज़ारों को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular