पिपरी के गाढा बैरियर के पास ट्रेलर का डाला पलटने से दो बच्चों की मौत,पति पत्नी गंम्भीर घायल

0
89

Two children killed, husband and wife seriously injured due to overturning of trailer near Pipri's thick barrier

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र(Sonbhadra) रेणुकूट। पिपरी थाने के अंतर्गत सोमवार की देर रात गाढा बैरियर के समीप  संदिग्ध परिस्थितियों में कोयला लदे ट्रेलर का डाला मेन बाडी पर पलटने से वाहन मे सवार दो मासूम बच्चों की मौत व पति पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गये। सोमवार की देर रात कोयला लेकर वाराणसी जा रहे ट्रेलर चालक अनपरा थाना के बेलवादह निवासी विनोद पुत्र शिवनाथ कोयला लेकर जा रहा था रास्ते मे घर से अपनी पत्नी दूर्गा व दो बच्चे करुणा उम्र 8 वर्ष अर्जुन उम्र 7 वर्ष को ट्रेलर मे बैठा लिया। गाढा बैरियर के समीप अचानक ट्रेलर के इंजन मे जुडा पीछे की बाडी मेन बाडी पर आ गिरा जिससे उसमें सवार दोनो बच्चों की दबने से मौत हो गई और पति पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गये। सुचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर घायलों को स्थानीय अस्पताल मे इलाज हेतु भर्ती कराया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here