दो शतक सात विकेट

0
952

एस. एन. वर्मा

वर्ल्डकप में सेमी फाइनल से फाइनल में पहुचने का निर्णय होना था। न्यूजीलैन्ड के साथ खेल रहे सेमी फाइनल में विराट और श्रेयस के शतक से तथा शमी के सात वीकेट हथिया लेने से भारत का फाइनल में पहुचना पक्का हो गया। अब आस्टेªलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले सेमीफाइनल में जो टीम जीतेगी उसके साथ भारत फाइनल खेलेगा। एक दिनी मैच तो यो ही रोमाचंक होता है पर न्यूजीलैन्ड और भारत के बीच हुये मैच में कई रोमांचक छड़ आये, कई रेकार्ड टूटे कई रेकार्ड बनें। कोहली ने तेन्दुलकर का 49 शतकों का रेकार्ड तोड़ते हुये पचसवां शतक बनाया वहीं श्रेएस अय्यर ने सबसे तेज शतक बनाने का रेकार्ड बनाया तो बालर शमी ने एक मैच में सात वीकेट झटक कर सबसे ज्यादा वीकेट लेने का रेकार्ड बनाया। भारत ने 397 रन बना कर एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकार्ड कायम किया। अब देखना है कि 19 नवम्बर को होने वाले फाइनल मैच में क्या रिकार्ड बनते बिगड़ते है।
एक दिनी मैचों में विराट कोहली ने 111 रन बनाकर सचिन तेन्दुलकर के 673 रन बनाने का रेकार्ड तोड़ दिया। कोहली ने ओडी आई में आठ पचासा बनाकर तेन्दुकर और शाकिब के सात पचासा बनाने का रेकार्ड तोड़ दिया है। सबसे ज्यादा सिक्सर बनाने का रेकार्ड रोहित शर्मा ने इस ओडीआई में कायम किया 51 सिक्सर इससे पहले यह रिकार्ड गेल के नाम था 49 सिक्सर का वर्तमान वर्ल्ड कप में तेन्दुलकर ने 28 सिक्सर लगाये है। श्रेएस ने 67 गेदो में अपना शतक पूरा किया। जबकि इससे पहले का 72 बालो में शतक पूरा करने का रेकार्ड ऐडम गिलक्रिस्ट के नाम था। शमी जो मैने आफ द मैच रहे सात वीकेट 54 रन देकर लिये सबसे तेज गेदबाज बने और ओडीआई में सबसे तेज 50 वीकेट लेने वाले बने। उन्होंने 17 परियो में कुल 54 वीकेट लिये। इन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकार्ड के 19 परियो के रेकार्ड को तोड़ा। शमी के 23 वीकेट का रिकार्ड किसी भारतीय गेदबाज ने नहीं तोड़ा है।
सचिन तेन्दुलकर ने कोहली से हुये पहली मुलाकात को याद करते हुये कहा जब में पहली बार तुमसे डेªसिंग रूम में मिला और जब तुमने मेरा पैर हुआ तो दूसरे भारतीय खिलाड़ी तुम्हारा मजाक उड़ाये। पर जल्द ही तुमने अपने कौशल और लगाव से मेरा हृदय छू दिया। मै बेइन्तिहा खुश हॅू कि नौजवान लड़का बढ़ कर विराट खिलाडी बन गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई देते हुये कहा तुम लोगो ने श्रेष्ठेता को बढ़ावा दिया ही संरक्षण को बढ़ावा दिया है जिससे बेस्ट स्पोर्टस मैन शिप परिभाषित होती है। मोहम्मद शमी की गेदबाजी एक दिनों मैचों के आने वाली पीढ़ियों द्वारा याद की जायेगी, शमी तुमने बहुत अच्छा खेला। भारत की अन्य विभूतियों ने भी भारतीय टीम को प्रशंता देते हुये बधाई दी है।
कोहली ने अपने उद्गार जाहिर करते हुये कहा मेरे सपनों की खुराक है यहां मेरी जीवन संगिनी अनुष्का जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हॅू यहां बैठी हुई है। सचिन यानी जो हमारे नायक है वह भी स्टैन्ड में थे। काश मै इसकी पूर्ण और सही पेन्टिग कर पाता सही तस्वीर बना पाता। इसे मै तस्वीर में रखना चाहूगा। इन सब लोगो को सामने मैं अपना पचासवा रन बना पाया इन सब प्रशंसकों के सामने बना पाया। वान खेड़े स्टेडियम में जो एक ऐतिहासिक वैन्यू है। इस वर्ल्डकप में कोहली का यह तीसरा शतक है। इस टूर्नामेन्ट में इनका औसत 101.6 है।
केन विलियम्स ने भारतीयों को बधाई देते हुये कहा भारत को बधाई उन्होंने बेमिसाल अच्छा खेला। 400 का लक्ष्य स्वभाविक तौर से बहुत मुशिकल होने जा रहा था। पर लड़कों को क्रेडिट जाता है। हालाकि निराशाजनक रहा पर पिछले सात हफ्तो में जो प्रयास किया गया उससे अत्याधिक गौरवन्वित हॅू। कोशिश हो रही थी लेकिन जैसा कहा था भारत टाप क्लास का है। वे जहां पहुंचे उसके योग्य थे।
भारतीय क्रिकेट टीम ने भारतीयों में इतना आशा जगादी है कि अब वे फाइनल में भारत को जीतता देखने चाहते है। अपने मोहल्ले में हमने इस जीत के लिये लोगो को पूजा अर्चना करते हुये देख रहा हॅू। भारतीय गोर्वान्वित है। इनमें से कई तेन्दुलकर, कोहली, श्रेएस, शमी और बोमराह निकलेगे इसमें कई शक नहीं है। अखबार की ओर से भारतीय टीम को बधाई और आगे की जीत के लिये शुभ कामना यह सुबह जरूर आयेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here