400 ग्राम अवैध चरस ले जाते दो पकड़े

0
368

अवधनामा संवाददाता

चार वारंटियों को भी किया गिरफ्तार

सहारनपुर। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान दो लोगों को 400 ग्राम अवैध चरस सहित पकड़ा है, जबकि पुलिस ने चार वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र मे गश्त कर पर थी। कस्बे के मंडी समिति मार्ग पर उस्मान उर्फ मोनू पुत्र कामिल निवासी इंद्रा कालोनी बेहट को 200 ग्राम अवैध चरस, रेहान पुत्र सुलेमान निवासी मोहल्ला कस्साबांन को गांव कलसिया तिराहे से 200 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अवैध चरस के साथ अभियुक्तों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने वारंटियों मुर्सलीन पुत्र हाशिम निवासी फूल कालोनी, मौ.रशीद पुत्र अलीहसन निवासी मोहल्ला मनिहारान कस्बा बेहट जनपद सहारनपुर, रमेश चंद पुत्र करतार सिंह निवासी गांव मिलको, महीपाल पुत्र कदम सिंह, निवासी गांव बाबैल कोतवाली बेहट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here