Tuesday, May 13, 2025
spot_img
Homekhushinagarगोवंश से भरी कंटेनर ट्रक के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार

गोवंश से भरी कंटेनर ट्रक के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार

अवधनामा संवाददाता

ट्रक में दम घुटने से सात पशुओं की हुई मौत, उन्नीस पशु जीवित

तमकुहीराज, कुशीनगर। तरयासुजान थान क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर एक कंटेनर ट्रक से बंध के लिए जा रहे पशुओं की खेप को बरामद करने में सफलता हासिल किया है। वहीं पशु तस्कर पुलिस की घेराबंदी देख गाड़ी छोड़ भागने लगे। लेकिन पुलिस ने भाग रहे दो पशु तस्करों को दौड़ाकर पकड़ लिया। हालांकि इनमें सात पशुओं की दम घुटने से मौत हो गई है। इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वुधवार को दोपहर में तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह को जरिए मुखबिर यह सूचना मिली की प्रतिबंधित पशुओं की खेप बिहार वाया बंगाल को जाने वाली है ।सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक ने स्वयं मौके पर पहुंच कर बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, कांस्टेबल सदानंद पटेल, विरेन्द्र सिंह,विलास यादव, बृजेश यादव, के साथ बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास घेराबंदी कर दी।इस दौरान पुलिस को एनएच 28 मार्ग से गोवंशीय पशुओं से भरी एक कंटेनर संख्या यूपी 21 बीएन आते हुए दिखाई दीं।सूचना पर सक्रिय हुई चौकी पुलिस ने बैरियर लगाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किए। जिसके पहले पुलिस की घेराबंदी देख पशु तस्करों ने गाड़ी खड़ी कर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर गन्ने की खेत से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों ने पुलिस के पुछताछ में अपना नाम इमरान पुत्र रईश व दूसरा उस्मान पुत्र कल्लूआ निवासी रामपुर जनपद रामपूर बताएं।गाड़ी से छब्बीस राशि गोवंशीय पशु बरामद किए हैं। जिसमें सात पशुओं की दम घुटने से मौत भी हो गई थी। पुलिस द्वारा बरामद पशुओं को खड्डा गौशाला भेजा जा रहा है। वहीं पकड़े गए पशु तस्करों के खिलाफ विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी पुलिस टीम लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जिसका नतीजा सबके सामने है। हर हाल में पशु तस्करी पर विराम लगेगा, और तस्करों को बक्सा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular