परिवार परामर्श केन्द्र मे दो मामले निस्तारित

0
112

अवधनामा संवाददाता

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती मोनी निषाद की अध्यक्षता में परिवार परामर्श केंद्र महिला थाने में आज सात मामले आये जिसमें तीन मामलों में दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं आया दो मामलों में दोनों पक्षों को सोचने समझने का समय दिया गया दो मामलों में श्रीमती उमा पत्नी जीतू निवासी ग्राम खचरी थाना नरैनी जनपद बाँदा ,श्रीमती गोल्हू पत्नी बाबूजी निवासी राजा तालाब थाना अतर्रा जनपद बाँदा को परामर्श कमेटी के सदस्य रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक बाँदाऔर डॉ0 जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी समाजसेवी के द्वारा समझाने बुझाने पर दोनों लोग साथ रहने के लिए तैयार हो गए तत्पश्चात थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती मोनी निषाद प्रभारी महिला थाना बाँदा के द्वारा सुलह हुए दोनों लोगों को आशीर्वाद देकर सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए खुशी खुशी विदा किया।इस परामर्श केन्द्र में महिला थाने का स्टाफ़ का भी पूरा सहयोग रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here