सीवर टैंक में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

0
220

अवधानामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान।

सुमेरपुर – हमीरपुर। कहा जाता है कि अनहोनी को कोई टाल नहीं सकता और मौत दुनिया की वह सच्चाई है जिससे इनकार नहीं किया जा सकता मौत का जो समय व स्थान निर्धारित है उस स्थान पर उस समय उस व्यक्ति की मौत हो कर रहेगी कोई शक्ति उसे बचा नही सकती इसका जीता जागता उदाहरण भरुआ सुमेरपुर में दो सगे भाइयों का एक साथ सिवर टैंक में गिरकर मरना है। यह ऐसी दर्दनाक मौत है जिसके बारे में सोच कर भी इंसान की आत्मा कांप उठती है। छोटा भाई सिवर टैंक में गिरा उसकी जान बचाने के लिए बड़ा भाई भी उसमें कूद गया लेकिन दोनों की जांन न बच सकी। भरुआ सुमेरपुर थाने के टेढ़ा गांव में सीवर टैंक का ढक्कन टूटने से एक भाई जो पेशे से सिपाही था उसके अंदर गिर गया उसकी जान बचाने के लिए बड़ा भाई भी टैंक में कूद गया लेकिन दोनों ऐसा फंसे की फिर जिंदा न निकल सके। गैस और बदबू तथा ऑक्सीजन न मिलपानें दोनों की दम गुटकर मौत हो गयी। लगभग 1 घंटे तक दोनों उस टैंक में फंसे रहे जिनको निकालने के लिए परिजनों नें हर सम्भव प्रयास किया बड़ी मशक्कत करते रहे लेकिन निकालने में असफल रहे जेसीबी मशीन बुलाकर टैंकर को तोड़ा गया इस प्रक्रिया में लगभग एक घंटे का समय लगा और जब टैंक को तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया तो दोनों की हालत बेहोशी जैसी थी जिन्हें निजी साधन से आनन फान सरकारी अस्पताल लेजाया गया जहाँ डाक्टरों नें दोनों को मृत घोषित कर जिससे परिवार में कोहरा मच गया पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टेढ़ा गांव निवासी 32 वर्षी लाल बहादुर उर्फ कल्लू जो सिपाही था जिस की कौशांबी के मंझनपुर थाने में तैनाती थी एक सप्ताह पूर्व छुट्टी पर गांव आया था और घर में पुराने सीवर टैंक को बनवाने के लिए बड़े भाई ग्राम पंचायत सदस्य 35 वर्षीय रामसेवक उर्फ भूरा के साथ टैंक के ऊपर खड़े होकर निर्माण कराने के सम्बन्ध में भाई के साथ मशवरा कर रहा था इसी बीच टैंकर का ढक्कन टूट गया और सिपाही उसके अंदर गिर गया टैंक में छोटे भाई के गिर जाने पर बड़ा भाई रामसेवक उसे बचाने के लिए टैंक में कूद गया टैंक में गंदगी व गैस भरी होने के कारण दोनों उसमें डूब गए दोनों को बचाने के लिए परिजनों बहुत मशक्कत की लेकिन सफल नहीं हुए सिपाही अविवाहित था बड़े भाई शत्रुघ्न कुशवाहा ने छलकते हुए आंसुओ के बताया कि घर में निर्माण कार्य होना था इसी को लेकर दोनों छोटे भाई आपस में चर्चा कर रहे थे लेकिन वह चर्चा दोनों भाइयों के जीवन की आखरी चर्चा साबित होगी ऐसा सपनों में भी नही सोचा होगा। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस मौत से गांव में सन्नाटा छा गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here