संभल अवधनामा थाना रजपुरा मे ट्रक की से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गयी ट्रक चालक चालक मौके से ट्रक छोडकर फरार हो गया ! जानकारी के अनुसार पाकबडा थाना क्षेत्र के कस्बा पाकबडा निवासी फैजाना 24 पुत्र अली मंसूर व उवैस पुत्र अब्दुल राशीद अनुपशहर से बाइक से आ रहे थे कस्बा गंवा मोड पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक दूर जा गिरे फैजान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि उवैस को जिला अस्पताल मे डक्टरो ने मृत घोषित कर दिया दोनो युवको की मौत की सूचना से परिवार मे कोहराम मंच गया रजपुरा पुलिस ने मौके से फैजान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि उवैस के शव को भी पुलिस ने कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही हैil.
ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार युवको की मौत
Also read