चोरी की दो बाइक व अवैध तमंचा के साथ दो गिरफ्तार

0
155

Two arrested with two stolen bikes and illegal pistol

अवधनामा संवाददाता 

प्रयागराज ।(Prayagraj)  मांडा भारतगंज की पुलिस ने  बुधवार साढ़े तीन बजे मस्तानशाह बाबातिराहा मोड़ भरारी मांडा खास से वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चोर को चोरी की दो बाइक,तमंचा व कारतूस के साथ दबोचा।पकड़े गए चोरो को पुलिस थाने पर लायी उनके खिलाफ सम्बंधित मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की।डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा पंचायती चुनाव को लेकर गश्त करने व सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु दिए गये आदेश व निर्देश के कड़ी में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ मेजा डॉ भीम कुमार गौतम के निर्देशन में मांडा प्रभारी निरिक्षक सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी आशीष कुमार राय अन्य पुलिस के साथ मस्तानशाहबाबा तिराहा क्षेत्र में सघन चेकिंग कर रहे थे तभी चोरी के वाहन के साथ आर रहे दो लोगो को रोका गया पूछ तांछ में पताचला की ये दोनो बाइक चोर है जब उसकी तलासी ली गयी तो पास से 315 का कट्टा व कारतूस बरामद हुए पुलिस दोनों को हिरासत में लिया पकड़े चोर राजकुमार पुत्र दशवन्त व शिवकान्त पुत्र रामखिलावन नि०नीलाम न०3लालगंज मिर्जापुर के है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here