बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के गिरफ्तार दो आरोपियों को रविवार की दोपहर एक बजे संंबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया। आरोपियों का नाम आजाद खान उर्फ भुंवर पुत्र मजीद खान निवासी मलिकपुरा थाना फेफना व इंद्रदेव सिंह उर्फ नेता पुत्र भरत सिंह निवासी भोला डेरा है। ब्यासी पुल पर बीती रात चेकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेट लगाये एक अपाची मोटर साइकिल पर से दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद निशानदेही पर चोरी की सात बाइक व एक मोबाईल बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को संंबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया।
Also read