25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

0
125

 

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। हनुमानगंज पुलिस टीम ने पिकप वाहन से ले जाई जा रही 25 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ सो अन्तर्राज्यीय शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस इन अभियुक्तों के पास से पांच पेटी बियर और 27 बोरी यूरिया भी बरामद किया है।
बता दें कि जिले में अवैध शराब बिक्री, निष्कर्षण, परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पनियहवा पिकेट के पास से चेकिंग के दौरान एक महेन्द्रा बोलेरो पिकप फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुयी से ले जायी जा रहा 25 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पीएम कुल 1200 पाउच  प्रत्येक पाउच में 180 एमएल व 05 पेटी बीयर किंगफिशर प्रत्येक पेटी में 24 केन 500 एमएल व आईपीएल यूरिया 27 बोरी प्रत्येक बोरी में 45 किग्रा  व एक नम्बर प्लेट  के साथ दो अभियुक्तो विरेन्द्र प्रसाद पुत्र गौरीशंकर निवासी मनियारी थाना सीकारपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण व भुआल गुप्ता पुत्र रघु गुप्ता निवासी कुकुरा थाना सीकारपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण को गिरफ्तार किया गया। पुलिस इन तस्करों के विरुद्ध केस दर्ज कर जले भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र0नि0 संतोष कुमार यादव थाना हनुमानगंज, अजय कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here