Wednesday, August 6, 2025
spot_img
HomeLucknowट्रेन में यात्रियों के सामान की जंजीर काट कर चोरी करने वाले...

ट्रेन में यात्रियों के सामान की जंजीर काट कर चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

लखनऊ।  ट्रेनों में यात्रियों का जंज़ीरों से बंधा सामान चोरी करने व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ चलाई जा रही धरपकड़ की मुहिम में आज लखनऊ चारबाग जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस्पेक्टर जीआरपी चारबाग नवरत्न गौतम की टीम ने आज चारबाग के प्लेटफार्म नंबर 8-9 के पास बने मंदिर के करीब से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जीआरपी चारबाग की पुलिस टीम ने नरहरपुर प्रतापगढ़ के रहने वाले रंजीत मिश्रा और बांगरमऊ उन्नाव के रहने वाले इस्लाम पठान को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की वारदातों में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार दो रॉड एक क्लास और एक कटर बरामद किया है । बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोग शातिर किस्म के चोर हैं और ये लोग चलती हुई ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों के द्वारा अपनी सीट के नीचे जंजीरों से बांधकर सुरक्षित किए जाने वाले बैग अटैचियो की जंजीर काटकर चोरी कर लिया करते थे । पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से बरामद औजार यात्रियों के बैग की जंजीर काटने में इस्तेमाल किए जाते थे । पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों का अपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है पुलिस ये भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए चोरों ने कितने यात्रियों का सामान अब तक चोरी किया है और इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular