रायल्टी के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

0
83

Two accused who prepared fake documents of royalty arrested

 

अवधनामा संवाददाता 

अवैध खनन से भरे सात ट्रक सीज

सहारनपुर। (Saharanpur) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने अवैध खनन से भरे सात ट्रक सीज और रायल्टी के फर्जी कागज तैयार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों के कब्जे से रायल्टी के फर्जी दस्तावेज और लैपटाॅप  रायल्टी के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार अवैध खनन से भरे सात ट्रक सीज सहारनपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने अवैध खनन से भरे सात ट्रक सीज और रायल्टी के फर्जी कागज तैयार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों के कब्जे से रायल्टी के फर्जी दस्तावेज और लैपटाॅप भी बरामद किया है। हिमांशु नागपाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि टीम सहित अवैध खनन के ट्रकों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान ट्रकों के रायल्टी के कागज कुछ संदिग्ध प्रतीत होने पर ट्रक चालकों से पूछताछ की गई। ट्रक चालकों ने बताया कि शाहजहांपुर की एक ईकाई द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ट्रक चालक की निशानदेही पर शाहजहांपुर में छापा मारा गया। जहां रायल्टी के फर्जी कागज बनाते हुए लेपटाॅप सहित एक व्यक्ति पकड़ा गया। पकड़े गये लोगांे से पूछताछ और जांच में पता चला कि यह कार्य हरियाणा यू0पी0बार्डर पर भी किया जा रहा है। उन्होंने टीम सहित बताये गये स्थान पर भी छापा मारा गया जहां दो लोगों रसीद पुत्र जीमल और रईस अहमद पुत्र मतलूब निवासी ग्राम समसपुर थाना सरसावां को मौके पर गिरफ्तार किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि रायल्टी के फर्जी तैयार दस्तावेज, लैपटाॅप और 07 ट्रकों को सीज कर अपराधियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में थाना सरसावां में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि रायल्टी के फर्जी कागजों के आधार पर सरकार को प्रतिदिन लाखों रूपए के राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही थी। कार्यवाही के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ खनन अधिकारी आशीष तथा शाहजहांपुर चैकी प्रभारी सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here