अवैध तरीके से गैस रिफलिंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

0
95

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। 3 नवंबर को वादी मुकदमा दुर्गानन्द यादव पूर्ती निरीक्षक पेट्रोलियम अनुभाग जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि विपक्षी 1. दीनबन्धु पुत्र सुधीर महतो निवासी ख्वाजहाँपुर थाना चिरिया बडीयारपुल जिला बेगूसराय (बिहार) 2- कन्हैया पुत्र निरहू सा0 बिहरोजपुर मठिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ के द्वारा घरेलू/कामर्शियल गैस सिलेण्डर से छोटे गैस सिलेण्डर में अवैध तरीके से गैस रिफलिंग का कार्य किया जाता है, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 402/2022 धारा 3/7 ईसी एक्ट के पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही थी जिसमें वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी ।
गिरफ्तारी का विवरण- 03.11.2022 को उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराही द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त1.दीनबन्धु पुत्र सुधीर महतो सा0 ख्वाजहाँपुर थाना छेरियाबरियारपुर जनपद बेगूसराय बिहार उम्र 27 वर्ष 2. अभि0 कन्हैया पुत्र निरहू सा0 बिहरोजपुर मठिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ बताये को शंकर तिराहा थाना सिधारी से समय 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि साहब मेरे नाम से मैक्सिमा सीएनजी भार वाहन है, ग्राम पंचायत सम्मोपुर में रहकर गैस होम डिलेवरी का काम करते है। दिनांक 31.10.2022 को गैस एजेन्सी आजमगढ़ जो सुधीर अग्रवाल की है, ग्राम विहरोजपुर से 22 गैस सिलेण्डर लादा गया था जिसमें 21 घरेलू तथा 01 कामर्शियल गैस सिलेण्डर लादकर बदरका के लिये जा रहे थे ग्राम सम्मोपुर में मै और कन्हैया एक हाते में घरेलू/कामर्शियल गैस सिलेण्डर से गैस निकाल कर छोटे सिलेण्डर में गैर भरकर बेचते है । इससे जो लाभ होता है दोनो लोग बांट लेते है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here