सांसद की फर्जी मोहर बनाकर नकली दस्तावेज बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

0
97

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने सांसद फजलुर्रहमान की नकली मोहर बनाकर उनके नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज व नकली मोहर बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्तों में जनसेवा केन्द्र का संचालक भी शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी प्रथम के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत एक मुकदमें का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों मोनी उर्फ विकास पुत्र सुभाष वर्मा निवासी सेतिया बिहार नुमाइश कैम्प थाना कोतवाली नगर व वंश झाम्भ पुत्र सुशील कुमार निवासी गोपाल नगर निकट गोपाल मन्दिर नुमाईश कैम्प थाना कोतवाली नगर को सेतिया विहार पानी की टंकी वाली गली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद रजिस्टर, फर्जी कागजात व 08 मोहर बरामद की गई है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अवशेष भाटी, हैड कांस्टेबल नवनीत कुमार, कांस्टेबल अनुज पाल व सचिन कुमार शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here