अवधनामा संवाददाता
अतर्रा/बांदा। अधिवक्ता संघ के नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष महासचिव सहित बीस विभिन्न पदों के लिए हो रहे चुनाव में 22 लोगों ने पर्चे खरीद कर नामांकन दाखिल कर अपनी दावेदारी ठोकी जिसमें महासचिव पद में दो नामांकन शिवनंदन यादव वा शिव भवन कुशवाहा , संतोष सिंह वा महासचिव पद पर चार नामांकन बृजमोहन सिंह राठौर, अनपत सैनी, राजेंद्र जाटव, नरेंद्र कुमार शुक्ला ने दाखिल किया ।
अधिवक्ता संघ के नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को संघ के 20 पदों के लिए हो रहे चुनाव में सुबह से ही लोगों की नामांकन दाखिल करने की होड़ लगी रही अध्यक्ष पद में कुल चार पर्चे बिके जिसमे तीन प्रत्याशी शिवनंदन यादव वा शिव भवन कुशवाहा संतोष सिंह ने अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो पर्चे बिके जिसमें राम मोहन गुप्ता ने अपना पर्चा दाखिल किया, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए दो पर्चे बिके जिसमें विनय कुमार मिश्र लखन मिश्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया महासचिव पद पर चार पर्चे बिके जिसमें ब्रजमोहन सिंह राठौर , अनपत सैनी, राजेंद्र जाटव, नरेंद्र कुमार शुक्ला ने अपने अपने समर्थकों के साथ पर्चे दाखिल किए कोषाध्यक्ष पद पर राजेश सिंह संयुक्त सचिव प्रकाशन पर कुलदीप सिंह संयुक्त सचिव पुस्तकालय में सुनील कुमार करवरिया रमेश चंद श्रीवास, वरिष्ठ सदस्य के 6 पदों के लिए 3 पर्चे बिके जिसमें संजय कुमार सिंह बृजेश कुमार द्विवेदी राज ललन गर्ग ने पर्चा दाखिल किया कनिष्ठ सदस्य के 6 पदों के लिए 3 पर्चे बिके जिसमें राजाराम प्रजापत मनीष गर्ग अरुण कुमार वर्मा ने अपने अपने समर्थकों के साथ पर्चे दाखिल किए निर्वाचन अधिकारी सूरज बाजपेई ने बताया कि अधिवक्ता संघ के कुल 20 पदों के लिए चुनाव हो रहा है जिसमें अध्यक्ष महासचिव संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर चुनाव होना तय है दाखिल नामांकन के अनुसार श्री वाजपेई ने बताया कि 23 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच व 24 फरवरी को नामांकन वापसी है इसके बाद तीन पदों को छोड़कर ज्यादा कर प्रत्याशियों के निर्विरोध होना तय हो गया है बताते चलें कि अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी होने से जहां त्रिकोणीय मुकाबला है वही महासचिव पद पर चार प्रत्याशी आने से चौको डीय मुकाबला होना दिख रहा है हालांकि 24 फरवरी के नामाकान वापसी के बाद ही सभी पदों के स्थिति साफ हो पाएगी। नामांकन के अंतिम दिन सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज श्रीवास्तव सुशील गुप्ता इल्डर्स कमेटी के सदस्य विनोद तिवारी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में जुटे रहे।