आग से गेहूं की पच्चीस बीघा फसल जलकर राख

0
497

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज ,बाराबंकी। थाना क्षेत्र के एण्डौरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से तैयार गेहूं की फसल जलकर संपूर्ण रूप से खाक हो गई है। लोगों के साथ ही दमकलकर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। तब तक खेत में खड़ी करीब पच्चीस बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गई है।

मोहम्मदपुर खाला थानांतर्गत एण्डौरा गांव के बाहर बुधवार की दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे कौशल के गेहूं के खेत में अज्ञात कारण से लगी आग ने विकराल रुप ले लिया और कुछ ही देर में आस पास के खेत को भी स्वयं की चपेट में ले लिया। वहीं आग से उठी लपेटें देखकर खेत मालिक के साथ ग्रामीण कुछ भी समझ पाते तबतक इस आग ने पांच बीघें कौशल की एवं दस बीघें रामरतन के साथ में छह बीघा हृदय नारायण की तैयार लगी गेहूं की संपूर्ण फसल जलकर नष्ट हो गई। इस आग से दो बीघें संतसरन का गेहूं भी जल गया है। प्रधान पुत्र छोटू सिंह ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। वहीं दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया है। तब तक लगभग 25 बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर खाक हो गई।घटनास्थल पर पहुंचे रामनगर तहसील के लेखपाल के साथ कानूनगो ने इसकी रिपोर्ट बन कर तहसील प्रशासन को दी। वहीं आग से इन किसानों का लगभग तीन लाख रुपये क्षति होने का अनुमान है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here