खेत की पत्तियां जलाते समय बीस एकड़ गन्ने की फसल जली

0
147

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के गांव रोआरी-बंधवा चंवर में सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे खाली खेत की पत्तियां जलाते समय बगल के गन्ने के खेत में आग लग गई। पछुआ हवाओं ने आग में घी का काम किया और देखते बीस एकड़ गन्ने की फसल जल गई। सूचना पर एसएचओ रामकोला राजू सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 12 बजे रोआरी बंधवा चंवर में बंधवा निवासी एक व्यक्ति अपने खाली खेत की पत्तियां जला रहा था कि आग बगल के गन्ने के खेत को पकड़ लिया। पछुआ हवा ने आग में घी का काम किया और देखते ही देखते अहमद अली, संपत्ति, हमीद, हनीफ, हबीबुल्लाह, लतीफ़, नारायन, रसूल सहित दर्जनों लोगों की लगभग बीस एकड़ गन्ने की फसल जल गई। सूचना पाकर एस एच ओ रामकोला राजू सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here