Friday, May 16, 2025
spot_img
Homekhushinagarजिस्मफरोसी का धंधा करने वाले बारह गिरफ्तार, गेस्ट हाउस सील

जिस्मफरोसी का धंधा करने वाले बारह गिरफ्तार, गेस्ट हाउस सील

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस ने छापेमारी कर एक गेस्ट हाउस से जिस्म फरोसी का धंधा करने वाले बारह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया जबकि गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया।
बुधवार को कसया पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम सबया स्थित शुभ सगुन मैरेज हाल एण्ड गेस्ट हाउस में कुछ पुरूष एवं महिलाओं द्वारा अवैध रूप से देह व्यापार किया जा रहा था। कसया पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उक्त मैरेज हाल के भिन्न-भिन्न कमरों से कुल 8 पुरूष व 4 महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया तथा उनके पास से 17 आपत्तिजनक वस्तुयें, चार टैबलेट दवा, दो सिगरेट का खाली डब्बा, दो माचिस, छः  बियर केन, एक परफ्यूम, दो कार बरामद किया। पकड़े गए सभी अभियुक्तगणों को नियमानुसार गिरफ्तार कर शुभ सगुन मैरेज हाल एण्ड गेस्ट हाउस को नियमानुसार सील कर थाना एएचटीयू कुशीनगर पर मु0अ0सं0 01/2022 धारा 3/4/5/7 अनैतिक व्यापार नि0 अधि0 1956 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारी करने वाले टीम में पीयूषकान्त राय क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर, प्र0नि0 आशुतोष कुमार तिवारी थाना कसया जनपद कुशीनगर, प्रभारी चौकी हाईवे सन्नी कुमार जावला, विवेक कुमार पाण्डेय, परमानन्द यादव, उमेश कुमार सिंह, अभिषेक मौर्या, अनिष यादव, संजय यादव, संजय गुप्ता, अनिल मौर्या, प्रिया सिंह, शशिबाला सिंह, सिम्पी यादव, कुमारी गौरी व पूनम आदि मौजूद रहे।
तमंचा लहराने वाला युवक गया जेल
गोद में बच्चा और दूसरे हाथ में तमंचा लहराने का विडियो हुआ था वायरल
कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक द्वारा बीते दिनों एक पार्टी में गोद में बच्चा और दूसरे हाथ में तमंचा लहराकर डांस करने का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस टीम गठित कर उक्त युवक को दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा प्रा0 स्कुल धौरहरा थाना क्षेत्र पटहेरवा से अवैध तमन्चा लहराकर डान्स करने वाला व्यक्ति विकास कुमार पुत्र ज्ञानेन्द्र कुमार गौड थाना माधोपुर मीर के पटिया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular