एण्डटीवी के ‘अटल‘ की अदाकारा नेहा जोशी और ऐक्टर आशुतोष कुलकर्णी 9 अप्रैल को राम मंदिर जाकर लेंगे भगवान का आर्शीवाद

0
242

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । राम नवमी भारत का एक सबसे पावन त्योहार है, जो भगवान श्रीराम को समर्पित है। यह देश में मनाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार है। इस साल 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी मनाई जायेगी। इस जश्न में भाग लेने के लिये एण्डटीवी के शो -‘अटल‘ के प्रमुख कलाकार विश्व प्रसिद्ध राम मंदिर जायेंगे। इन कलाकारों में शामिल हैं – कृष्णा देवी वाजपेयी ऊर्फ नेहा जोशी और कृष्ण बिहारी वाजपेयी यानीकि आशुतोष कुलकर्णी। ये दोनों कलाकार त्योहारों से पहले 9 अप्रैल को अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम का आर्शीवाद लेंगे।
कृष्णा देवी वाजपेयी का किरदार अदा कर रहीं नेहा जोशी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुये कहा, ‘‘अयोध्या सिर्फ एक धर्मस्थल नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक और पौराणिक रूप से एक समृद्ध शहर भी है। इस शहर का अपना ऐतिहासिक महत्व है और भगवान राम की जन्मभूमि होने के नाते यहां पर जाने के बारे में सोचकर ही मन रोमांच से भर गया है। मैं प्रभु श्रीराम की भक्त हूं और राम मंदिर जाना मेरे लिये एक सपने के सच होने जैसा है। ऐसा लग रहा है कि भगवान खुद मुझे अयोध्या बुला रहे हैं। मैं पहली बार अयोध्या जा रही हूं और यदि मुझे वक्त मिला, तो यहां की समृद्ध संस्कृति और मशहूर स्थानों का अनुभव जरूर करूंगी। आध्यात्मिक अनुभव के अलावा, मैं इस शहर को देखने और यहां के स्थानीय व्यंजनों, जिसे मैं अक्सर सोशल मीडिया पर देखती रहती हूं या जिनके बारे में यहां के अपने प्रशंसकों से सुना है, का स्वाद चखने के लिये भी रोमांचित हूं। ‘‘ इस मौके पर बेहद खुश नजर आ रहे कृष्ण बिहारी वाजपेयी ऊर्फ आशुतोष कुलकर्णी ने कहा, ‘‘भारतीय मंदिरों की अद्भुत कहानियां और कालातीत सौंदर्य मुझे हमेशा से ही आकर्षित करते हैं और श्री राम जन्मभूमि कोई अपवाद नहीं है। इस मंदिर की भव्यता और आकर्षण उस टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है, जिसने इसके निर्माण को संभव बनाया। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे मंदिर परिसर में जाने और भगवान राम की पूजा-अर्चना करने का यह मौका मिला है। मुझे पूरा यकीन है कि इस स्थान का पवित्र वातावरण और आध्यात्मिक ऊर्जा मेरे दिल को सुकून और शांति देगी। मैं जीवंत रंगों, जटिल नक्काशियों और मंदिर की पवित्रता का अनुभव करने के लिये उत्सुक हूं। राम जन्मभूमि जाना किसी सपने के सच होने जैसा है और इस अवसर के लिये मैं आभारी हूं। जय श्री राम!‘‘ एण्डटीवी के शो ‘अटल‘ के अपने चहेते किरदारों कृष्णा देवी वाजपेयी और कृष्ण बिहारी वाजपेयी की झलक पाइये 9 अप्रैल को अयोध्या के राम मंदिर में।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here