Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeEntertainmentइफ्तार पार्टी में टीवी की Anupamaa ने जोड़े हाथ, यूजर्स बोले- 'एक्टिंग...

इफ्तार पार्टी में टीवी की Anupamaa ने जोड़े हाथ, यूजर्स बोले- ‘एक्टिंग नहीं रुकनी चाहिए’

अनुपमा (Anupama) फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह इफ्तार पार्टी का वीडियो बताया जा रहा है। इस पार्टी में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा तेज हो गई। आइए जानते हैं कि टीवी एक्ट्रेस ने ऐसा क्या किया जिससे वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।

‘अनुपमा’ टीवी शो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस शो के जरिए रुपाली गांगुली ने घर-घर में खूब पहचान बनाई। एक्ट्रेस आए दिन अपने शो के कारण सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में रुपाली एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थीं। इस पार्टी के वीडियो में उनके साथ कई और लोग भी नजर आ रहे हैं। इफ्तार से पहले दुआ की जाती है, और इस दौरान ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस हाथ जोड़कर प्रार्थना करती दिखीं। इसके बाद वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन आने लगे।

इफ्तार पार्टी में एक्टिंग करने पर हुईं ट्रोल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है। कुछ लोग उन्हें ‘नाटक’ करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, “ये सिर्फ अनुपमा ही कर सकती हैं, एक्टिंग नहीं रुकनी चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने उन्हें ‘नौटंकी’ तक कह दिया। एक और यूजर ने लिखा, “यही सब करना था तो पार्टी में गई ही क्यों?”

हालांकि, कुछ लोग एक्ट्रेस के इस तरीके को सही भी बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “जिस चीज पर आपका भरोसा है और जिसे आप फॉलो करती हैं, उसका पालन करने का यह एक अच्छा तरीका है।”

‘अनुपमा’ से जीत रहीं दिल

रुपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उनके लाखों चाहने वाले हैं। ‘अनुपमा’ में वह लीड रोल प्ले कर रही हैं, और दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं। यह शो अक्सर टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर रहता है। रुपाली गांगुली का यह शो 2020 में शुरू हुआ था, और धीरे-धीरे इसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली।

रुपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 30 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

रणदीप राय के आने से बदलेगी ‘अनुपमा’ की कहानी

शो की मौजूदा कहानी की बात करें तो इन दिनों अनुपमा और अनुज की जिंदगी में काफी मुश्किलें चल रही हैं। इसी बीच रणदीप राय का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। वीडियो में रणदीप राय कूल अंदाज में गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके कॉस्ट्यूम और एंट्री स्टाइल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार कुछ नया ट्विस्ट लाने वाला है। अब देखना यह है कि इस नए किरदार की एंट्री से अनुपमा की मुश्किलें कम होती हैं या और बढ़ जाती हैं।

रणदीप राय के वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “चार्म इसकी रगों में दौड़ता है! मिलिए मोहित कोठारी से…डैशिंग और स्टाइलिश! अब आप एक भी सिंगल एपिसोड मिस नहीं करना चाहेंगे। अनुपमा का नया ट्विस्ट आईपीएल से भी ज्यादा धमाकेदार होगा!”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular