पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली के सन्दर्भ में महापौर से मिले टी.वी.सी सदस्य व पार्षद

0
69

TVC members and councilors met the mayor in the context of illegal recovery in the name of parking fee

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज(Prayagraj) : आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन पार्षदो ने टाऊन वेन्डिगं कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी पार्षद कुसुम लता गुप्ता के साथ महापौर अभिलाषा गुप्ता से मिला सिविल लाईन्स एम जी मार्ग सहित अन्य मुख्य मार्गो पर कार पाक्रिंग शुल्क के नाम पर हो रही अवैध वसूली के सन्दर्भ में मांग पत्र सौपां। महापौर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अपर नगर आयुक्त मुर्शीद अहमद को निर्दशित किया कहा नगर निगम सर्विस लेन पर पाक्रिगं कैसे एलाट कर दी जांच करें साथ ही ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये कहा इस महामारी संक्रमण के दौर में गरीबो से अवैध वसूली पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। अपर नगर आयुक्त मुर्शीद अहमद ने नाजूल अधीक्षक को स्थलीय स्वतः जांच के आदेश दिये। इस दौरान टाऊन वेन्डिग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी पार्षद कुसुम लता गुप्ता पार्षद नीलम यादव पार्षद जगमोहन गुप्ता पार्षद कमलेश सिंह पार्षद दीपक कुशवाहा पार्षद अनूप मिश्रा पार्षद विजय मोहात्रा पार्षद रोमा भारतीया पार्षद अशोक सिंह पार्षद अमर जीत सिंह पार्षद शिव भारतीया पार्षद शुशील कुमार युनियन के मो० आरिफ मुकेश सोनकर शिव कुमार मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here