तुर्की ने दी सीरिया को बुरे अंजाम की धमकी

0
131

​​​​​​​तुर्की के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने दमिश्क़ को धमकी दी है कि अगर इदलिब प्रांत में आतंकवादी गुटों के ठिकानों पर सीरियाई सेना के हमले बंद नहीं हुए तो अंजाम बुरा होगा।

मंगलवार को तुर्क राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान के प्रवक्ता इब्राहीम कालीन ने कहाः सीरिया को इस महीने के अंत तक इदलिब से अपने अपने सैनिकों को निकालना ही होगा और अंकारा की ओर से दी गई यह समयसीमा अपनी जगह बाक़ी है।

 

कालीन का कहना था कि अंकारा स्पष्ट रूप से रूस, तेहरान, मास्को और दमिश्क़ को यह संदेश दे चुका है। लेकिन अगर इसके बाद भी सीरिया ने अपने हमले जारी रखे तो तुर्की सैन्य कार्यवाही करेगा।

ग़ौरतलब है कि तुर्की ने ग़ैर क़ानूनी रूप से उत्तरी सीरिया में अपनी सैन्य चौकियां बना रखी हैं और वह इदलिब में आतंकवादियों की मदद कर रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here