अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया,आजमगढ़। नोट केम ऐप के माध्यम से शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा फोटो अटेंडेंट के आदेश को लेकर शिक्षक संघ ने इसे तुगलकी फरमान बताया । बता दें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ के द्वारा नोट केम ऐप के माध्यम से शिक्षक/ शिक्षिकाओं ,अनुदेशक ,शिक्षा मित्र , द्वारा छात्रों की फोटो अटेंडेंस प्रेषित करने का आदेश दिया गया था जिसको लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आदेश को शासनादेश के विपरीत एवं अवैधानिक शिक्षक नियमावली 1981 के प्रतिकूल बताया। आज मंगलवार को शिक्षक संघ द्वारा स्थानीय बीआरसी कार्यालय में उक्त संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें यह मांग की गई कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बिना संसाधन तथा लैपटॉप रिचार्ज फीस उपलब्ध कराए ही शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य के साथ ही डीबीटी ,एम डी एम उपभोग दीक्षा एवं प्रेरणा आदि अनेक ऐप डाउनलोड करा कर जबरदस्ती कार्य कराया जा रहा है। यह तुगलकी फरमान शिक्षकों की निजता का उल्लंघन एवं अपमानित करने का प्रयास है। इस शासनादेश के विरुद्ध अवैधानिक एवं तुगलकी फरमान को जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मानने के लिए बाध्य नहीं है। अतः इसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश को निरस्त किए जाने की मांग की है। इस मौके पर अजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार ,राम वृक्ष, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, बृजेश तिवारी ,पुनीत मौर्या, रमेश वर्मा, अजीत तिवारी ,संजय शुक्ला, दुर्गा प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद रहे।