‘तू झूठी, मैं मक्कार’ लगातार ताबड़तोड़ कर रही कमाई ,200 करोड़ पार

0
692

 

नई दिल्ली। ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद एक बार फिर से रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चख रहे हैं। उनकी और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ की रिलीज के पहले दिन रणबीर की फिल्म की कमाई पर असर जरूर हुआ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। ब्रह्मास्त्र के बाद रणबीर कपूर की ये दूसरी फिल्म है, जिसने दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

क्या है फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस और दुनियाभर में कितनी हुई फिल्म की टोटल कमाई, चलिए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।

दुनियाभर में ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ ने कमाए 200 करोड़
रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की जोड़ी फिल्म ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ में पहली बार स्क्रीन पर देखने को मिली। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दोनों को पहली बार साथ में देखकर लोगों ने खूब प्यार बरसाया।

रणबीर कपूर की फिल्म को रिलीज हुए लगभग 26 दिन हो चुके हैं, लेकिन दर्शकों के दिमाग से फिल्म का खुमार नहीं उतर रहा है। लम्बे समय से 200 करोड़ क्लब में शामिल होने का इंतजार कर रही ये रॉम-कॉम फिल्म फाइनली 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म ने दुनियाभर में 204 करोड़ कमा लिए हैं।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ अपनी सफलता का डंका बजा रही है। फिल्म अपने चौथे हफ्ते में हैं, लेकिन ऑडियंस में रणबीर-श्रद्धा की फिल्म का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। 24वें दिन फिल्म की कमाई लाखों में जरूर पहुंच गई थी, लेकिन वीकेंड पर इस मूवी ने फिर करोड़ों का बिजनेस किया।
आपको बता दें कि किंग शाह रुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जहां 2023 में सफलता के झंडे गाड़े, तो वहीं रणबीर कपूर और अजय देवगन भी इसमें बिल्कुल पीछे नहीं हटे। साल 2022 में उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने दुनियाभर में 400 करोड़ की कमाई की, तो वहीं ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ भी शानदार बिजनेस करते हुए नजर आई।

इसके अलावा अजय देवगन की फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने पिछले साल दमदार बिजनेस किया था, अब उनकी फिल्म ‘भोला’ की शुरुआत भी अच्छी रही है। रणबीर कपूर तो 200 करोड़ क्लब के मेंबर बन गए, अब देखना ये है कि क्या ‘भोला’ के साथ अजय देवगन भी इस क्लब का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here