टीटीके प्रेस्‍टीज ने लॉन्‍च किया ‘स्‍वच्‍छ हॉब’, अब बिना किसी तनाव के खाना पकाएं और सफाई करें

0
981

 

नई दिल्ली: भारत के सबसे भरोसेमंद होम अप्‍लायंस ब्राण्‍ड टीटीके प्रेस्‍टीज ने आधुनिक भारतीय उपभोक्‍ता के लिये डिजाइन किया गया एक और नया सॉल्‍यूशन स्‍वच्‍छ हॉब पेश किया है। हॉब की नई लॉन्‍च हुई रेंज में बेहतरीन फीचर्स हैं, जो भारतीय रसोईघर में ना सिर्फ कुकिंग करना बल्कि इसकी सफाई को भी बेहद आसान बनाते हैं।

सुविधाजनक स्‍वच्‍छ हॉब टीटीके प्रेस्‍टीज के ट्रेडमार्क लिफ्टेबल बर्नर के साथ आता है, जोकि होम-कुक्‍स को सफाई का बहुत आसान अनुभव देता है। खासकर गैस स्‍टोव पर छलकी हुई चीजें, जिन्‍हें साफ करने में बहुत समय और मेहनत लगती है। प्रेस्‍टीज के स्‍वच्‍छ हॉब की सफाई बड़ी आसानी से हो सकती है। हॉब में खास लिफ्ट-एण्‍ड-लॉक मेकैनिज्‍़म भी है, जो सुविधा और सुरक्षा को बढ़ाता है।

लोगों के एक बड़े समूह के लिये कई सारी रेसिपी बनाते समय आपको एक शानदार हॉब चाहिये, जो चुटकियों में चालू हो जाए। स्‍वच्‍छ हॉब में उन्‍नत ऑटो-इग्निशन सिस्‍टम है, जो हर बार नॉब को घुमाने पर आग देता है। तेजी से पकाने में मदद करने वाला हॉब चाहने वालों के पास स्‍वच्‍छ हॉब जरूर होना चाहिये, क्‍योंकि इसके बहुत सक्षम ट्राइ-पिन ब्रास बर्नर्स एक जैसी हीटिंग के लिये डिजाइन किये जाते हैं। चाहे करी हो, डोसा या चपाती, स्‍वच्‍छ हॉब कुकिंग की सारी जरूरतें पूरी करने के लिये सबसे बढ़िया उपकरण है।

स्‍वच्‍छ हॉब में 8एमएम मोटा और बेहतर तथा ज्‍यादा कठोर ग्‍लास है, जो लंबे समय तक परफॉर्मेंस और खूबसूरती सुनिश्चित करता है। यह 5 साल की वारंटी के साथ आता है। ग्राहकों के जीवन को और आसान बनाने के लिये लिफ्टेबल बर्नर सेट में एक ड्रिप ट्रे है, जो फूड वेस्‍ट को इकट्ठा करती है, खासकर लिक्विड को, ताकि सफाई में आसानी रहे।

स्‍वच्‍छ हॉब 2 बर्नर, 3 बर्नर और 4 बर्नर मॉडल्‍स में उपलब्‍ध है, जिनके दाम 11,995 रूपये से शुरू होकर 18,995 रूपये तक हैं। जम्‍बो बर्नर 3 और 4 बर्नर के मॉडल्‍स में उपलब्‍ध है। टीटीके प्रेस्‍टीज 30% छूट का एक खास शुरूआती ऑफर भी दे रही है। यह नई रेंज भारत में प्रेस्‍टीज के एक्‍सक्‍लूसिव लोकेशंस, चुनिंदा डीलर आउटलेट्स, सारे अग्रणी ईकॉमर्स प्‍लेटफॉर्म्‍स और ब्राण्‍ड के एक्‍सक्‍लूसिव ऑनलाइन स्‍टोर https://shop.ttkprestige.com/ पर उपलब्‍ध है।

टीटीके प्रेस्‍टीज लिमिटेड, टीटीके ग्रुप का हिस्‍सा है। पिछले छह दशकों में टीटीके प्रेस्‍टीज लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी रसोईघर उपकरण कंपनी के तौर पर उभरी है और देश की गृहिणियों की जरूरतों को पूरा कर रही है। प्रेस्‍टीज ब्राण्‍ड का हर उत्‍पाद सुरक्षा, नवाचार, टिकाऊपन और विश्‍वास के स्‍तंभों पर बना है और इस ब्राण्‍ड को लाखों घरों की पहली पसंद बनाता है। अप्रैल 2016 में, टीटीके प्रेस्‍टीज ने घर की सफाई के लिये अभिनव समाधानों की श्रृंखला ‘प्रेस्‍टीज क्‍लीन होम’ लॉन्‍च की थी, जब इसने यूके के हॉरवूड होमवेयर्स को खरीदा था और अगस्‍त 2017 में भारत में जज ब्राण्‍ड भी लॉन्‍च किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here